रेस्टोरेंट से 20 करोड़ की शराब चुराकर मॉडल फरार, 4 देशों की पुलिस लगी तब यूं चढ़ी हत्थे!

पुलिस ने बताया कि चोरी के लिए पहले रेकी की गई थी. चोरी की गई शराब की कीमत 20 करोड़ रुपये के करीब है. मामले में 29 साल की मॉडल को उसके एक साथी के साथ अरेस्ट किया गया है. प्रिसिला मेक्सिको में Miss Earth-2016 भी रह चुकी हैं. उन्हें मेक्सिकन 'ब्यूटी क्वीन' के तौर पर भी जाना जाता है. फिलहाल वो चोरी के केस में फंसने के बाद से चर्चा में है. 

Advertisement
शराब चोरी के आरोप में मॉडल Priscila Lara Guevara गिरफ्तार शराब चोरी के आरोप में मॉडल Priscila Lara Guevara गिरफ्तार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST
  • मॉडल को मेक्सिकन 'ब्यूटी क्वीन' भी कहते हैं
  • पुलिस ने शराब चोरी के केस में पकड़ा
  • चार देशों की पुलिस को थी तलाश

एक मॉडल को रेस्टोरेंट से शराब चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. चोरी की गई शराब की कीमत 20 करोड़ रुपये के करीब है. 29 साल की मॉडल को उनके एक साथी के साथ अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने बताया कि चोरी के लिए पहले रेकी की गई थी. 

मॉडल का नाम प्रिसिला लारा ग्वेरा (Priscila Lara Guevara) है. वो मेक्सिको की रहने वाली हैं. उन्हें हाल ही में एक रोमानियाई-डच साथी के साथ वाइन चोरी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. आरोप है कि उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में क्रोएशिया के एक लग्जरी रेस्टोरेंट से 2.44 मिलियन डॉलर (19 करोड़ रुपये से अधिक) मूल्य की उच्च गुणवत्ता वाली वाइन की चोरी की थी. 

Advertisement

प्रिसिला मेक्सिको में Miss Earth-2016 भी रह चुकी हैं. उन्हें मेक्सिकन 'ब्यूटी क्वीन' के तौर पर भी जाना जाता है. फिलहाल वो चोरी के केस में फंसने के बाद से चर्चा में है. 

45 बोतल बेशकीमती वाइन चुराई 

'द टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिसिला और उनके साथी को 45 बोतल बेशकीमती वाइन और एक दुर्लभ 19वीं सदी की शराब की बोतल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर उन्होंने रेस्टोरेंट में किचन सर्विस बंद होने के बाद वेटर को ऑर्डर देकर उसका ध्यान बांटा और फिर चोरी-छिपे मास्टर चाबी से दरवाजा खोलकर शराब के गोदाम में दाखिल हो गए. 

वहां उन्होंने महंगी बोतलों को अपने बैग में भरा और रेस्टोरेंट छोड़कर रफूचक्कर हो गए. सीसीटीवी में उन्हें होटल छोड़ते वक्त बैग ले जाते हुए देखा गया. चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया. प्रिसिला और उनके साथी की तलाश के लिए स्पेनिश, डच, क्रोएशियाई और रोमानियाई पुलिस के साथ-साथ इंटरपोल की मदद ली गई थी. 

Advertisement

आखिर में बॉर्डर पार करते वक्त उन्हें क्रोएशिया की पुलिस ने पकड़ लिया. फिलहाल, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अभी लंबित है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह जोड़ा क्रोएशिया में ही रह रहा था. उन्हें अब स्पेन प्रत्यर्पित किया जाना है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement