हत्यारे आशिक को 'वीगन' बनाने के लिए 'माशूका' ने हदें पार कर दी हैं!

एक मॉडल ने सालों तक अंजाने में हत्यारे के साथ रिश्ते को लेकर बात की. माल्टा की स्टेला पेरिस ने बताया कि उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसका पार्टनर क्रिस्टोफर गेस्ट दरअसल एक खूंखार हत्यारा है.

Advertisement
महिला ने जो अपने प्रेमी के लिए किया वो हैरान करने वाला है महिला ने जो अपने प्रेमी के लिए किया वो हैरान करने वाला है

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

सालों तक एक शख्स के साथ रिश्ते में रहने के बाद अचानक उसके हत्यारे होने का सच मालूम पड़ने पर स्टेला पेरिस के पांव तले जमीन खिसक गई. यूके की एक 36 साल की मॉडल स्टेला ने बीबीसी टीवी रिसर्चर क्रिस्टोफर गेस्ट मोरे की कई साल तक डेट किया लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह एक खूनी है. वहीं अब जब सालों तक भागने के बाद  क्रिस्टोफर जेल की सजा काट रहा है तो स्टेला ने उसे वीगन बनाने का फैसला किया है. 

Advertisement

स्टेला को सालों साथ रहने के बाद एक रोज पता चला कि उसके साथ Andrew Lamb नाम से रह रहे क्रिस्टोफर ने साल 2003 में चार साथियों के साथ मिलकर एक अन्य साथी ब्रायन वाटर्स की हत्या कर दी थी. उन्होंने 44 साल के ब्रायन को उसके ही बच्चों के सामने उसके पांव से उल्टा लटकाकर पहले पीटा और फिर पिघलते प्लास्टिक से जला दिया था.

मोरे और उसके साथियों ने £20,000 (लगभग 20 लाख रुपये) के ड्रग्स के कर्ज को न चुकाने के लिए ब्रायन की जान ले ली थी. इस हमले में ब्रेन में ब्लीडिंग, हार्ट में चोट और पसलियों के फ्रैक्चर सहित कई चोटों के कारण ब्रायन की मौत हो गई थी. हत्या करके भागे मोरे को पुलिस पकड़ ही नहीं सकी और मई 2012 में उसकी मुलाकात स्टेला से हुई और दोनों रिश्ते में आ गए. स्टेला क्रिस्टोफर के काले अतीत से पूरी तरह अंजान थी.

Advertisement

लेकिन आखिरकार इंटरपोल ने साल 2019 में मोरे को गिरफ्तार कर लिया और साल 2021 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. मामले को लेकर पिछले साल माल्टा की स्टेला ने मोरे के साथ बिताए अपने समय के बारे में डेली स्टार से बात भी की थी.  

एक वीगन एक्टिविस्ट और बेबीस्टेशन प्रिजेंटर स्टेला ने बताया-  मैं उससे जेल में मिलने जाने के बारे में सोच रही हूं. मैं चाहती हूं कि वह वीगन बन जाए ताकि शायद मैं कम से कम कुछ जानवरों को बचा सकूं. उसने जो किया है, उसकी भरपाई कभी नहीं होगी लेकिन मैं फिर भी ऐसा करना चाहती हूं. मैं ये भी जानती हूं कि वो इस बात के लिए मेरा मजाक उड़ाएगा.

रेडियोग्राफर स्टेला ने कहा कि उन्हें यह समझने में काफी समय लगा कि वह एक हत्यारे के साथ रह रही थीं, खा रही थीं और सो रही थीं. उसके अपराध के बारे में पता चलने के बाद से वह परेशान है और इसके कारण उसे लोगों पर से भरोसा उठ गया है. इसके बावजूद वह जेल में जाकर क्रिस्टोफर को वीगन बनने के लिए समझाने की कोशिश करेंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement