अमेरिका की लापता महिला... स्कॉटलैंड के जंगल में इस हाल में मिली, जी रही थी सीक्रेट लाइफ

अमेरिका से घूमने निकली एक महिला अचानक गायब हो गई. कुछ दिनों बाद वह स्कॉटलैंड के जंगलों में मिली. वह यहां एक आदिवासी बस्ती में अपनी सीक्रेट लाइफ जी रही थी. जानते हैं आखिर उसने ऐसा क्यों किया और इसकी वजह क्या थी?

Advertisement
अमेरिका की महिला आदिवासी कबीले की दासी बनकर जी रही थी सीक्रेट लाइफ (Photo - AI Generated) अमेरिका की महिला आदिवासी कबीले की दासी बनकर जी रही थी सीक्रेट लाइफ (Photo - AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

टेक्सास की एक लापता महिला स्कॉटलैंड के जंगल में एक खोई हुई अफ्रीकी जनजाति के साथ रह रही थी. उसने खुद को उस कबीले के राजा की दासी बताया. उसने अपना हुलिया भी अजीबोगरीब बना लिया था. उसके परिवार को डर है कि उस कबीले के राजा और रानी ने उस महिला के दिमाग को अपने वश में कर लिया है और उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास की कौरा टेलर , जो एक साल के बच्चे की मां है. वह 25 मई को टेक्सास छोड़कर छह महीने के पर्यटक वीजा पर ब्रिटेन पहुंची थी. अब वह स्कॉटलैंड के जंगल में रहने वाले एक स्वघोषित कुबाला सम्राज्य के राजा-रानी के साथ मिली. यहां वह उसकी दासी बनकर रह रही है. 

स्कॉटलैंड के जंगल में रह रही है टेलर कौरा
टेलर खुद को लेडी सफी बताती है और कुबाला साम्राज्य के राजा एथेने और रानी नंदी के साथ स्कॉटलैंड के जेडबर्ग में जंगल के एक दावा किए गए हिस्से में रह रही है. 

टेलर की चाची वैंडोरा स्किनर ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि वह मई में लापता हो गई थी. हमें लगा कि वह लापता है, लेकिन वह बिल्कुल भी गुम नहीं थी. वह एक प्लानिंग के साथ इन लोगों के साथ रहने के लिए चली गई थी. टेलर की चाची ने बताया कि वह सिर्फ 21 साल की है और एक बच्ची की मां भी है. 

Advertisement

टेलर के सीक्रेट लाइफ का ऐसे चला पता
टेलर के सीक्रेट लाइफ का पता तब चला जब वह गायब हो गई. इसके बाद उसने एक सीक्रेट संदेश भी छोड़ा था. इसमें लिखा था कि उसे और उसकी बेटी को टेक्सास से बाहर निकलना होगा. स्किनर ने बताया कि उनकी भतीजी का बचपन "बहुत सुरक्षित और संरक्षित" था. उसका पालन-पोषण चर्च में हुआ था. उनके धर्म में नहीं. ये जो उसने शुरू किया है, वो बिलकुल बकवास है.

कैसे कुबाला साम्राज्य के संपर्क में आई टेलर
स्किनर  के अनुसार टेलर उस बकवास किंगडम से 2023 में जुड़ी. वह शायद अपनी हाई स्कूल की सहपाठी के माध्यम से “किंगडम ऑफ कुबाला” के फेसबुक ग्रुप को खोजा. इसके बाद टेलर ने राजा एथेने से बातचीत शुरू की.

खुद को कुबला साम्राज्य का राजा बताने वाले एथेने का वास्तविक नाम कोफी ऑफेह है - जो घाना के एक ओपेरा गायक हैं और उनकी पत्नी तथा सात बच्चों की मां जीन गाशो है, जिन्हें अब रानी नंदी के नाम से जाना जाता है.टेलर, जो रानी नंदी की दासी के रूप में काम करती है, उसने दावा किया कि वह अपने दुर्व्यवहार करने वाले परिवार के कारण टेक्सास से भागी थी. 

खुद को कुबाला साम्राज्य का हिस्सा बताया
टेलर ने 20 अगस्त को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि हां, मैं अपने राजा और रानी के साथ बहुत खुश हूं. मैं कभी लापता नहीं हुई. मैं एक बहुत ही अपमानजनक और जहरीले परिवार से भागी हूं. उसने बचपन से ही मेरा यौन शोषण किया है! 

Advertisement

क्या है कुबाला सम्राज्य
वहीं  खुद को रानी नंदी बताने वाली जीन गाशो ने कुबाला साम्राज्य के बारे में बताया कि  यह 'राज्य' एक खोई हुई हिब्रू जनजाति का हिस्सा होने का दावा करता है, जो 400 साल पहले अपने पूर्वजों द्वारा उनसे छीनी गई भूमि को पुनः प्राप्त करने के लिए स्कॉटलैंड लौटी थी. जब महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड से सभी अश्वेत लोगों को निर्वासित कर दिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement