पुराने घर की बाथरूम में मिली ऐसी चिट्ठियां, पढ़कर हैरान रह गया कपल

मैट और कैरी टेस्मर ने कहा कि घर की रिमॉडलिंग करते हुए उन्हें अपने घर के बाथरूम के पीछे की दीवार के अंदर कई चीजें मिलीं. इसमें दो खास खत थे जिसे लिखने वाले के बारे में वह जानने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
बाथरूम की दीवार के पीछे मिले ऐसा खत बाथरूम की दीवार के पीछे मिले ऐसा खत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

लोगों को अक्सर पुराने घर या खंडहर में कुछ ऐसा मिल जाता है जो दशकों पुराना और खास होता है. कई बार ये कोई महंगी चीज होती है तो कई बार इसमें कोई संदेश होता है. हाल में अमेरिका के मिनियापोलिस के एक कपल को अपने घर के  बाथरूम की रिमॉडलिंग के दौरान कुछ ऐसा ही मिला जो हैरान करने वाला है. इस कपल को दशकों पुराने लव लेटर मिले.
 
मैट और कैरी टेस्मर ने कहा कि उन्हें अपने घर के बाथरूम के पीछे की दीवार के अंदर कई चीजें मिलीं, जिनमें दवाओं के कंटेनर, ग्लिसरीन, गुलाब जल, रेजर ब्लेड और लंबे समय पहले बंद हो चुके ब्रांडों के कुछ मिनियापोलिस निर्मित बाथरूम के सामान थे.
इसके अलावा जो लव लेटर मिले थे वह एक ही लड़क जॉन बी उर्फ लॉली ने दो अलग- अलग लड़कियों हेजल और पॉलीन को लिखे थे.
 
दोनों पत्रों में जॉन बी को अपने प्यार का इजहार किया था और डांस नाइट के लिए पूछा था. कैरी टेस्मर ने WCCO-TV को बताया,  'दोनों लेटर पढ़ने पर हमें एहसास हुआ कि यह वास्तव में संभवतः 13-18 वर्ष की उम्र के बीच का बच्चा था."  कपल ने कहा कि वे अभी तक जॉन बी को ढूंढ नहीं सके हैं लेकिन घर के मूल मालिक जॉन पावलो 1920 से 1950 के दशक तक अपने परिवार के साथ घर में रहे, और उनका एक बेटा था जिसका नाम भी जॉन था. कैरी टेस्मर ने कहा, "जॉन जोसेफ पावलो उस समय लगभग 17 वर्ष के रहे होंगे जब वह अपने परिवार के साथ इस घर में रहते थे."

Advertisement

 
दूसरा जॉन बुक हो सकता है, जिसका जन्म 1930 के दशक में हुआ था लेकिन जब वह 1960 के दशक में इस घर में आया तो वह बड़ा हो चुका था. टेस्मर्स ने कहा कि उन्हें अटारी में जॉन बुक के कुछ पुराने होमवर्क भी मिले थे. कैरी टेस्मर ने कहा, 'मैं इसके पीछे की कहानी जानना चाहूंगी और यह भी जानना चाहूंगी कि लेटर भेजे क्यों नहीं गए और वे हमारे बाथरूम की दीवार पर कैसे पहुंच गए.'
 
पुराने घरों में अक्सर ऐसी चीजें मिलती रही हैं. इसी तरह कुछ समय पहले एक पुराने घर के बाथरूम जो मिला उसे देखकर तो किसी को भी सबसे पहले भागने का ख्याल आएगा. वाशिंगटन में घर की रीमॉडलिंग के काम में जुटे एक ठेकेदार ने जब बाथरूम से एक बाथटब को हटाया तो उसे दीवार में छुपा एक बॉक्स दिखा. इस डब्बे में जो दिखा उससे ठेकेदार के होश ही उड़ गए. उन्हें एक हैंड ग्रेनेड मिला था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement