130 साल बाद परिवार में हुआ बेटी का जन्म, नन्ही परी के स्वागत में झूम उठे घर वाले, Photos

मिशिगन के एक कपल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उनके घर एक बेटी पैदा हुई. दरअसल, उनके परिवार में पूरे 130 साल के बाद एक बेटी का जन्म हुआ था. नन्हीं परी ऑड्रे वास्तव में 1885 के बाद से एंड्रयू के परिवार में पैदा होने वाली पहली बेटी है.

Advertisement
फोटो: सोशल मीडिया फोटो: सोशल मीडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

आज भी देश दुनिया में ऐसे लोग हैं जो बेटे के जन्म पर खुशियां और बेटी से जन्म पर मातम मनाने लगते हैं. लेकिन ताजा खबर मिशिगन से है. यहां एक परिवार में बेटी का जन्म हुआ तो खूब जश्न मना. इस परिवार में लगभग 130 साल बाद एक बेटी का जन्म हुआ है.  कैरोलिन और एंड्रयू क्लार्क नाम के कपल ने दो सप्ताह पहले अपने घर नन्हीं परी ऑड्रे का स्वागत किया. कपल जिंदगी में ऑड्रे का आना उनके लिए किसी नए चैप्टर से कम नहीं क्योंकि ऑड्रे वास्तव में 1885 के बाद से एंड्रयू के परिवार में पैदा होने वाली पहली बेटी है.
 
एंड्रयू ने "गुड मॉर्निंग अमेरिका" को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ये हमारे लिए हैरानी के साथ- साथ बहुत अधिक खुशी की बात है. वहीं कैरोलिन ने माना कि उसे जब मालूम हुआ कि परिवार में 130 साल से कोई बेटी नहीं है तो यकीन नहीं हुआ.  इसके बाद कैरोलिन ने एंड्रयू के परिवार से पूछा तो उसके माता-पिता ने कहा, 'अरे हां,  हमारे यहां 1885 के बाद से कोई बेटी पैदा नहीं हुई है. मौसेरे भाई-बहन हुए हैं, लेकिन उनके वंश में कोई लड़की नहीं हुई. 

Advertisement

जब कैरोलिन गर्भवति हुई तो परिवार के बारे मेंवये सब जानने के बाद  एंड्रयू के साथ-साथ कैरोलिन को भी यकीन हो गया कि उसे भी बेटा ही होने वाला है. लेकिन बेटी के जन्म से पहले उन्होंने बेबी जेंडर रिवील पार्टी की थी. जब इसमें रखी गई कुकीज में पिंक कलर निकला तो कपल को यकीन ही नहीं हुआ. पिंक कलर यानी उनके घर एक बेटी आने वाली थी. बेटी के स्वागत के लिए परिवार झूम उठा.

कपल का कहना है कि वैसे तो हमें फर्क नहीं पड़ता कि बेटा हो या बेटी लेकिन हमें परिवार में 130 साल बाद बेटी होने की बहुत अधिक खुशी है. दंपति ने बताया कि 2021 में कैरोलिन का गर्भपात हो गया था, इसलिए ऑड्रे का आना किसी वरदान से कम नहीं है. परिवार का कहना है कि बच्चे के आने से खुशी है लेकिन बेटी का आना मानो सोने पर सुहागा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement