कॉलेज के कंसर्ट में लड़के की ऐसी हरकत, लड़की की जीन्स पर मिले स्पर्म

लड़की ने लिखा- कंसर्ट में कुछ लोग अपने एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाते और सेक्शुअली उत्तेजित हो जाते हैं

Advertisement
Photo- facebook.com/meghnaa.singh Photo- facebook.com/meghnaa.singh

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फेसबुक पर लिखा है कि एक कंसर्ट के दौरान एक लड़के ने उनके साथ अजीबोगरीब व्यवहार किया. मेघना सिंह ने कहा है कि कंसर्ट की भीड़ में एक लड़के ने उन्हें पीछे से छुआ.

मेघना का यह फेसबुक पोस्ट वायरल हो गया और इस पर काफी लोगों ने कमेन्ट किया और इसे खूब शेयर भी किया गया. कई लोगों ने मेघना पर ही सवाल उठा दिए. इसके बाद छात्रा को दोबारा अपना रुख स्पष्ट करना पड़ा. इस फेसबुक पोस्ट को लेकर कई वेबसाइट्स ने भी घटना का ब्योरा पब्लिश किया है.

Advertisement

'कंसर्ट में सेक्शुअली उत्तेजित हो जाते हैं कुछ लोग'
मेघना ने फेसबुक पर लिखा- कुछ लोगों के लिए कंसर्ट वह मौका होता है जहां वे स्टेज पर परफॉर्म कर रहे कलाकार के प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हैं. लेकिन कुछ लोग अपने एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाते और सेक्शुअली उत्तेजित हो जाते हैं.

'मर्द हो गया आज तो यह बंदा'
मेघना ने लिखा है कि भीड़ में पीछे से लड़के ने उन्हें छूने की कोशिश की. लड़की ने लड़के को धक्का देकर दूर किया. लेकिन जब वह घर आई तो उसे अपने जीन्स के ऊपर स्पर्म के धब्बे दिखे. मेघना ने फेसबुक पोस्ट के आखिर में कटाक्ष करते हुए यह भी लिखा- 'मर्द हो गया आज तो यह बंदा, एकदम मर्द. थैंक्स मर्दो, थैंक्स!'

बाद में उठे सवालों का जवाब देते हुए मेघना ने यह भी लिखा कि उन्हें स्पर्म और किसी और चीज के दाग में अंतर मालूम है. लड़की ने कहा कि लड़के को जब उन्होंने धक्का दिया तो उसने पलटकर जवाब नहीं दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement