ऐप पर हुए 'मैच' और थाइलैंड निकल गए लड़का-लड़की, लव स्टोरी वायरल

एक ही मुलाकात के बाद कपल थाइलैंड के ट्रिप पर निकल गया. दोनों ने एक महीना से अधिक का वक्त साथ में बिताया.

Advertisement
समर फॉक्‍स अपने बॉयफ्रेंड के साथ (Instagram) समर फॉक्‍स अपने बॉयफ्रेंड के साथ (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • लड़की ब्रिटेन की, लड़का कनाडा का रहने वाला
  • नौकरी छोड़कर बॉयफ्रेंड संग घूमने निकली लड़की

एक लड़की की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर एक लड़के से हुई. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर प्यार भी हो गया. दोनों अलग-अलग देश से हैं. लेकिन दोनों की पहली मुलाकात लंदन में हुई. और फिर दोनों ने थाइलैंड में करीब एक महीना एक-दूसरे के साथ बिताया. समर और मैट की लव स्‍टोरी TikTok पर वायरल हो गई है.

समर फॉक्‍स, ब्रिटेन की रहने वाली हैं. जबकि मैट गिफिन कनाडा से हैं. दोनों की एक ही मुलाकात हुई थी और जब दोनों एक-दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे, लेकिन तभी घूमने के लिए थाइलैंड पहुंच गए. दोनों ने एक महीने से अधिक वक्त थाइलैंड में बिताया.

Advertisement

टिकटॉक पर समर के एक लाख से अधिक फॉलोअर हैं. कपल के रोमांटिक वीडियो पर फैन्स ने काफी कमेन्ट भी किए हैं. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो कपल की प्रेम कहानी पर शक जाहिर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कपल को ट्रोल करते हुए लिखा कि मैट, समर को आने वाले दिन में छोड़ देगा.

समर कहती हैं कि वह अपनी जॉब से ऊब गई थीं और फिर उन्‍होंने नौकरी छोड़ दी. इसी दौरान डेटिंग ऐप Hinge पर कपल की चैट हुई, फिर समर की मुलाकात कनाडा के रहने वाले टूरिस्‍ट मैट गिफिन से हुई. पहली डेट पर दोनों लंदन में मिले. फिर कपल ने तय किया साथ में दुनिया घूमेंगे. करीब तीन सप्‍ताह तक दोनों ने अपनी यात्रा को लेकर प्‍लानिंग की. इसके बाद कपल थाइलैंड पहुंच गया.

'रिश्‍ता हुआ और मजबूत'
समर ने कहा कि हमारा रिश्‍ता और मजबूत हुआ है. हम दोनों का एक-दूसरे से प्‍यार बढ़ता जा रहा है. वैसे कपल आने वाले समय में कंबोडिया, वियतनाम और बाली भी घूमने जाने वाला है. समर ने कहा कि इस फैसले से उनके पैरेंटस को कोई हैरानी नहीं हुई, क्‍योंकि वह लाइफ में एडवेंचर पसंद करती आई हैं. समर ने कहा कि उन्होंने पहले भी अचानक से कई प्‍लान बनाए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement