बदल गई थी शख्स की आवाज, डॉक्टर को दिखाया तो गले से निकली भयानक चीज

वियतनाम का एक शख्स गले के दर्द और दिक्कत को मामूली समझकर इग्नोर करता रहा लेकिन एक दिन थूकने पर उसके मुंह से खून निकलने लगा तो वह सकते में आ गया. वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो परेशानी जानकर और भी हैरान हो गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

दुनिया में लोगों के साथ कई बार ऐसी मेडिकल कंडीशन हो जाती है जिसे जांचने के बाद हैं डॉक्टर भी हैरान रह जाते हैं. हाल में वियतनाम के एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. शख्स गले में तकलीफ से परेशान था और उसकी आवाज भी काफी बदल गई थी और कठोर हो गई थी.

पहले शख्स गले की इस दिक्कत को मामूली समझकर इग्नोर करता रहा लेकिन एक दिन थूकने पर उसके मुंह से खून निकलने लगा तो वह सकते में आ गया. पहले उसने शीशे में देखने की कोशिश की तो गले में कोई चीज दिखाई दी. वह घबराकर डॉक्टर के पास गया. यहां जांच में जो पता चला उससे उसके पांव तले जमीन ही खिसक गई. दरअसल, उसके गले में एक जोंक चिपकी हुई थी.

Advertisement

डॉक्टरों ने एक एंडोस्कोपी की जिसमें पता चला कि एक 6 सेंटीमीचरमी लंबी जोंक उसके गले से चिपकी हुई थी, जो श्वासनली के पास ग्लोटिस के नीचे मजबूती से चिपकी हुई थी. उसे निकाला गया.  मामला अपने आप में अजीब है लेकिन पहले वियकनाम से ही ऐसा मामला आ चुका है. जोंक जैसी चीज आम तौर पर साफ सफाई की कमी के चलते ही शरीर में घुस सकती हैं. 

शख्स के शरीर में जोंक गई कैसे? 

अब सवाल है कि शख्स के शरीर में जोंक गई कैसे? डॉक्टरों ने 53 साल के शख्स से ये पूछा तो उन्होंने कुछ याद करते हुए जवाब दिया कि लगभग एक महीने पहले चूहेदानी को संभालने के दौरान उसके हाथ में चोट लग गई थी.

इसके लिए उसने औषधीय पौधों को उठाया, उन्हें अपने मुंह में डाला, और उन्हें चबाकर पेस्ट बना लिया ताकी घाव पर लगा सके.सम्भवत: उसी दौरान ये जोंक उसके शरीर में गई है. डॉक्टर ने समझाया कि बिना धुली पत्तियों को उसके मुँह में डालना बेवकूफी थी जिससे छोटी जोंक शरीर में घुस गई. ये आमतौर पर छोटे होते हैं, लेकिन लगातार खून पीने से वे बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement