नौकरी छोड़ तलाश रहा इश्क, 50 शहरों की 50 लड़कियों को किया डेट!

एक शख्स ने बोरडम को दूर करने के लिए डेटिंग ऐप ज्वाइन किया. लेकिन बाद में डेटिंग ही उनका मिशन बन गया. इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी. डेटिंग एडवेंचर की वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गए हैं. उन्होंने अपने मिशन का नाम '50 dates 50 states' दिया है.

Advertisement
'50 dates 50 states' के दूसरे सीजन के लिए निकल पड़े हैं मैथ्यू (Credit- Matthew Wurnig/Instagram) '50 dates 50 states' के दूसरे सीजन के लिए निकल पड़े हैं मैथ्यू (Credit- Matthew Wurnig/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

25 साल के एक युवक ने नौकरी छोड़ी और डेटिंग को ही अपना ‘मिशन’ बना लिया. उन्होंने फैसला किया वह अमेरिका के सभी राज्यों की एक-एक लड़की को डेट करेंगे. अब तक इस मिशन में कामयाब भी रहे हैं.

इस युवक का नाम मैथ्यू वर्निग है. वह अमेरिका के मोंटाना के रहनेवाले हैं. वह अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश में अमेरिका के अलग-अलग शहरों में कार से घूम रहे हैं. उन्होंने अपनी कार पर '50 dates 50 states' लिखवा रखा है.

Advertisement

कोविड-19 पेंडेमिक के दौरान मैथ्यू ने डेटिंग एडवेंचर की शुरुआत की थी. तब लॉकडाउन के दौरान बोरडम को दूर करने के लिए वह ऑनलाइन डेटिंग किया करते थे. लेकिन उन्होंने इस डेटिंग एडवेंचर को लॉकडाउन के बाद भी जारी रखा. वह टिकटॉक अकाउंट के जरिए अपने फैन्स को इस एडवेंचर का हर अपडेट देते रहते हैं.

लॉकडाउन में मनोरंजन के लिए मैथ्यू ने टिंडर ज्वाइन किया था. डेटिंग एप पर सक्रिय होने से पहले उन्होंने सिर्फ 5 महिलाओं को डेट किया था.

अब तक मैथ्यू ने अमेरिका के 50 राज्यों से एक-एक महिला को डेट कर लिया है. इस एडवेंचर के बारे में सोशल मीडिया अपडेट्स देने की वजह से टि-टॉक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 6 लाख पहुंच गई है. वह इस एडवेंचर को आगे भी जारी रखना चाहते हैं.

Advertisement

NewsWeek से इंटरव्यू में मैथ्यू ने कहा- पेंडेमिक से पहले मैंने सिर्फ 5 महिलाओं को डेट किया था. लेकिन अब यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है. लेकिन अब भी मैं महिलाओं को समझ नहीं पाया हूं.

मैथ्यू ने कहा- लॉकडाउन के दौरान मैंने बहुत सारी लड़कियों से बात की थी. जब लॉकडाउन हटा तो मैंने उन सभी से मिलने का प्लान बना लिया.

जनवरी 2021 में मैथ्यू ने इस अभियान की शुरुआत की. लड़कियों को डेट करने के लिए वह अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में गए. जून 2021 में सभी राज्यों की एक-एक लड़की को डेट करने का उनका मिशन कंप्लीट हो गया.

अब मैथ्यू '50 dates 50 states' के दूसरे सीजन के लिए निकल पड़े हैं. वह अब भी एक परफेक्ट मैच के इंतजार में है. इस एडवेंचर से जुड़े वीडियो वह लगातार टिकटॉक पर पोस्ट करते रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement