ड्राइविंग सीट से निकला और चलती कार की छत पर चढ़ा शख्स, Video पर आया पुलिस का रिएक्शन

हाल में वायरल हुआ एक वीडियो मुंबई के एक फ्लाइओवर का है जिसमें एक शख्स कार चलाते हुए ड्राइविंग सीट से बाहर निकलता है और चलती कार की छत पर चढ़ जाता है. इसपर पुलिस ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
फोटो- twitter@Siya17082000 फोटो- twitter@Siya17082000

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

इन दिनों लोग सोशल मीडिया और इंस्टाग्राम रील्स के लिए कुछ भी करने लगे हैं. कोई किसी की जान खतरे में डाल दे रहा है तो कोई खुद की जान से ही खिलवाड़ कर रहा है. रेलवे ट्रैक से लेकर सड़क तक स्टंटबाजी के कई वीडियो वायरल होते हैं. 

ताजा वीडियो मुंबई के एक फ्लाइओवर का है जिसमें एक शख्स कार चलाते हुए ड्राइविंग सीट से बाहर निकलता है और चलती कार की छत पर चढ़ जाता है. इस दौरान कार बिना ड्राइवर के चली जा रही है. इस मारूती कार पर राजस्थान की नंबर प्लेट है.
 
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से वीडियो ने अधिकारियों का ध्यान खींचा है. चौंकाने वाले फुटेज में, रंगीन टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति बिना ड्राइवर के चलती हुई सफेद कार की छत पर खड़ा दिखाई दे रहा है.

Advertisement

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर इस वीडियो पर रिएक्ट किया और संज्ञान लेने के लिए नवी मुंबई पुलिस को इसमें टैग किया. इधर लोगों ने भी इस वीडियो पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- इस आदमी का लाइसेंस रद्द करना सुनिश्चित करें. वहीं एक अन्य ने लिखा- इसपर तुरंत एक्शन नहीं लिया गया तो ये लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है.

बता दें कि तेज रफ्तार और स्टंटबाजी का ये कोई पहला मामला नहीं है. लोगों की ऐसी हरकतें पहले कई जानें ले चुकी हैं. हाल में पुणे में एक नाबालिग ने लग्जरी पोर्श कार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर चढ़ा दी थी.इसमें उनकी मौत हो गई. यह मामला अभी थमा भी नहीं था और अब कल्याण में BMW चलाते एक नाबालिग और उस पर स्टंट करते युवक की करतूत सामने आई. स्टंटबाजी के इस वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने स्टंट कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग चालक के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement