सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो और लोकल ट्रेन में नाच- गाने, लड़ाई झगड़े से लेकर रील बनाने तक के वीडियो वायरल होते हैं. लेकिन कई बार लोग बेशर्मी की सारी हदें ही पार कर देते हैं. हाल में स्पेन के वेलेंसिया में एक अंडरग्राउंड ट्रेन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जिसने वहां मौजूद लोगों को हैरान कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल हो गया.
दरअसल, इस ट्रेन में बैठा एक शख्स आस पास बैठी महिला यात्रियों का घूरते हुए खुलेआम मास्टरबेट करने लगा. यात्री पूरी तरह से अनकंफर्टेबल हो गए. वायरल हुए घटना के वीडियो में दिखता है कि शख्स की इस हरकत के चलते लोग धीरे- धीरे अपनी सीटें छोड़कर उससे दूर हटते जा रहे हैं. हालांकि कोई उसे रोकने के लिए आगे नहीं आ रहा.
रोकने पर करने लगा मारपीट
वीडियो में आगे दिखता है कि काले रंग की टी-शर्ट में एक शख्स उसे आकर ऐसा करने से रोकने लगता है. अजीब तो ये है कि खुलेआम गंदी हरकत कर रहा शख्स पहले तो बहस करता है और फिर काली टीशर्ट वाले लड़के के साथ मार पीट पर उतारू हो जाता है.
यात्रियों ने धक्का देकर ट्रेन से उतारा
इस बीच बाकी यात्री पीछे हट जाते हैं और झगड़े का वीडियो बनाने लगते हैं. दोनों एक दूसरे पर मुक्के और लात घूंसे चलाने लगते हैं. रिपोर्ट के अनुसार लोगों ने आखिरकारगंदी हरकत कर रहे व्यक्ति को कैंटेरियारिया स्टॉप पर धक्का देकर ट्रेन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद वह तेजी से भागा और भीड़ में गायब हो गया. हालांकि, यात्रियों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी और पुलिस ने भी संदिग्ध की पहचान कर ली. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
'ऐसे घटिया इंसान को पीटने के लिए तो...'
घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग काली शर्ट वाले लड़के की तारीफ करने लगे. एक यूजर ने कहा- इतने लोगों से भरी ट्रेन में अकेले इतना साहस दिखाने के लिए मैं इस काली टी-शर्ट वाले को सलाम करता हूं. दुनिया को ऐसे और लोगों की जरूरत है." वहीं एक अन्य ने लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसे घटिया इंसान को पीटने के लिए ट्रेन में हर कोई क्यों नहीं आगे आया?"
aajtak.in