पालतू बिल्ली ने काटा, डॉक्टरों ने किए 15 ऑपरेशन, लेकिन शख्स की मौत

एक शख्स को पालतू बिल्ली ने काट लिया. वह इस घटना को बहुत हल्के में ले रहे थे. लेकिन जब बिल्ली काटने के कुछ ही घंटों बाद उनके हाथ सूज गए तो उन्होंने डॉक्टर से इस बारे में सलाह ली. इसके बाद उन्हें एक महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. उनके 15 ऑपरेशन्स हुए. लेकिन वे बच नहीं सके.

Advertisement
बिल्ली के काटने की वजह से 'मांस खाने वाले' बैक्टीरिया से इन्फेक्ट हुआ शख्स (Credit- pixabay/ Plettner's family) बिल्ली के काटने की वजह से 'मांस खाने वाले' बैक्टीरिया से इन्फेक्ट हुआ शख्स (Credit- pixabay/ Plettner's family)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

पालतू बिल्ली के काटने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल, शख्स के हाथ की एक उंगली पर बिल्ली ने काट लिया था. इस घटना के 4 साल बाद पीड़ित की मौत हो गई है. दरअसल, बिल्ली के काटने की वजह से मांस-खाने वाले बैक्टीरिया ने उनके खून को इन्फेक्ट कर दिया था.

मामला डेनमार्क का है. साल 2018 में हेनरिक क्रेगबाउम प्लेटनर ने एक बिल्ली और उसके बच्चों को अडॉप्ट किया था. बिल्ली के बच्चों को हैंडल करने के दौरान उन्हें एक ने उनके इंडेक्स फिंगर में काट लिया था. उन्हें बिल्ली से काटे जाने के गंभीर परिणामों के बारे में पता नहीं था. लेकिन घटना के कुछ ही घंटों बाद उनके हाथ में बहुत ज्यादा सूजन आ गई.

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट में बताया गया है कि हेनरिक ने इसके बाद एक डॉक्टर को फोन किया तो उन्हें अगले दिन की अपॉइंटमेंट मिली. कई जगह से सलाह लेने के बाद वह डेनमार्क के कोडिंग हॉस्पिटल पहुंचे. हेनरिक एक महीने तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे. इस दौरान उनका 15 ऑपरेशन हुआ.

लेकिन ऑपरेशन के चार महीने बाद भी उनकी उंगली ठीक से काम नहीं कर रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उसे काट के हटा देने का फैसला कर लिया. इन सब के बावजूद 33 साल के हेनरिक की हेल्थ खराब ही रही.

हेनरिक के हाथ की उंगली को काटना पड़ा

लोकल मीडिया से बातचीत में हेनरिक की मां ने बताया- हेनरिक की हेल्थ में बहुत उतार-चढ़ाव हो रहा था. उसका इम्यून सिस्टम कमजोर हो गया था, उसे निमोनिया, गाउट और मधुमेह हो गया था.

Advertisement

हेनरिक की मां ने कहा- बिल्ली ने ठीक उसके नस में काटा था. जब बिल्ली काटने के बाद अपना दांत बाहर निकालती है तो उसके दांत से हुआ छेद, बंद हो जाता है और शरीर में बैक्टीरिया फैल जाता है.

बिल्ली के काटने से Pasteurella multocida नाम के pathogenic bacterium से Tissue infections होते हैं. कुछ मामलों में बिल्ली के काटने से necrotizing fasciitis नाम का एक बहुत ही रेयर बैक्टेरियल इन्फेक्शन हो सकता है. यह जानलेवा हो सकता है.

हेनरिक

हेनरिक की फैमिली ने बताया कि उनकी मौत अक्टूबर में ही हो गई थी. लेकिन अब उनलोगों ने इसके बारे में सबको पब्लिकली बताया है ताकि दूसरे लोग भी बिल्ली से काटे जाने को सीरियसली लें. हेनरिक की विधवा डिसरी ने कहा- वह बहुत तकलीफ में थे.

डिसरी ने लोगों से अपील करते हुए कहा- बिल्ली के काटने के तुरंत बाद डॉक्टर के पास जाइएगा, यह मत सोचिएगा कि यह तो बस बिल्ली ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement