घर के तहखाने में मिली रहस्यमयी अलमारी, खुला दरवाजा तो अंदर थे ऐसे डॉक्युमेंट और...

हाल में एक शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए बताया- हम अपने घर में 20 सालों से रह रहे हैं, लेकिन हाल में यहां के बेसमेंट में जो मिला वह हमने सपने में भी नहीं सोचा था. हमें यहां एक छुपी हुई रहस्यमयी अलमारी मिली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

कई बार पुरानी इमारतों या घरों में कुछ ऐसा मिल जाता है जो हैरान कर देता है. कभी ये कोई खजाना होता, कभी कोई एतिहातसिक चीज तो कभी कोई डरावनी चीज.हाल में एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.

परिवार के शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए बताया- हम इस घर में 20 सालों से रह रहे हैं, लेकिन हाल में यहां के बेसमेंट में जो मिला वह हमने सपने में भी नहीं सोचा था. हमें यहां एक छुपी हुई रहस्यमयी अलमारी मिली. इसके अंदर कुछ पर्सनल डॉक्युमेंट थे. इसके अलावा एक न्यूजपेपर और प्रेग्नेंट लेडी का कार्टून था जो चिल्ला रही थी.

Advertisement

इसके बाद हमें एक ओर एक पुराना फोटो एल्बम पड़ा मिला. हमने इसमें बसी यादों को इसके मालिकों को लौटाने का फैसला किया.अखबार रिप्रिंटेड था तो हमारे काम का नहीं था.

लोगों ने शख्स के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए . एक ने कहा- उस कार्टून का स्कैच फ्रेम कराकर रख लो. एक यूजर ने कहा- काश ये कोई खजाना होता.एक अन्य ने कहा- मुझे भी अपने दशकों पुराने घर में एक खूफिया रूम मिला था. ये किसी किलर के टॉर्चर रूम जैसा था.

इसके अलावा हाल में एक महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब उसे घर की दीवार में बने वार्डरोब के पीछे देखा तो उसे बड़ा सच मालूम हुआ. नर्सिंग की छात्रा Abriana Cristel घर के रेनोवेशन में अपनी मां की मदद कर रही थी. उसे पता चला कि उसकी माँ की अलमारी के पीछे एक अलग सीक्रेट रूम है, जिससे परिवार हैरान रह गया.

Advertisement

एब्रियाना और उसकी मां वहां तीन साल से साल से रह रहीं थी, लेकिन इस रहस्यमयी कमरे के बारे में उन्हें अब पता चला था.उन्होंने कहा हम बस दीवार हटाकर थोड़ा पीछे करके स्पेस बनाने की कोशिश कर रहे थे तभी हमें ये कमरा मिला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement