कैसे पक्षी के साथ हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ा शख्स? VIDEO हुआ वायरल

Man Fly In Sky With Vulture: पक्षी के साथ-साथ एक शख्स भी हवा में उड़ रहा है. ऊंचाई से धरती का अद्भुत नजारा भी दिखाई दे रहा है. 

Advertisement
हवा में पक्षी के साथ उड़ता शख्स (फ़ोटो/इंस्टाग्राम) हवा में पक्षी के साथ उड़ता शख्स (फ़ोटो/इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • 14 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
  • आसमान से दिखाई दिया जमीन का नजारा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हजारों फीट की ऊंचाई पर एक पक्षी उड़ता हुआ नजर आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस पक्षी के साथ-साथ एक शख्स भी हवा में उड़ रहा है. ऊंचाई से धरती का अद्भुत नजारा भी दिखाई दे रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स पैराशूट के सहारे हवा में उड़ रहा है. उसके साथ हवा में एक पक्षी भी उड़ रहा है. नीचे हरे भरे जंगल और ऊंची-ऊंची इमारतें दिखाई दे रही हैं. देखने से लग रहा है कि वो गिद्ध या फिर चील जैसा कोई पक्षी है. 

Advertisement

इस वीडियो को हाल ही में इंस्टाग्राम पर The Great Planet नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसमें शख्स पक्षी के साथ हवा में उड़ते हुए दिख रहा है. उसने उड़ने के लिए किसी पैराशूट या ग्लाइडर का प्रयोग किया है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो ब्राजील के Serra da Aratanha का है. 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पक्षी बीच-बीच में शख्स के ग्लाइडर/पैराशूट पर आकर बैठ भी जाता है और शख्स उसे सहलाने लगता है. इस वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  

इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ लोगों ने अंदाजा लगाया कि वो पक्षी उस शख्स का पालतू है क्योंकि उसके पैरों में टैग बंधा दिख रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो रोमांचित करने वाला है. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर पक्षी ने पैराशूट के ऊपर अपना पंजा मार दिया तो शख्स हादसे का शिकार हो सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement