'सिंगल हूं, गर्लफ्रेंड कब बनवाओगे?' शख्स ने दिल्ली पुलिस से मांगी मदद, मिला मजेदार जवाब

हाल में पुलिस ने 'नो टोबैको डे' पर एक जागरुकता पोस्ट डाला था. इसके कमेंट सेक्शन में शिवम भारद्वाज नाम के शख्स ने लिखा- 'मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओग? मैं अभी तक सिंगल हूं.' इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने जो लिखा वह मजेदार था.

Advertisement
Photo: AP and shivambhardwaj/x Photo: AP and shivambhardwaj/x

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर एक्स पर अपने पोस्ट से लोगों को लोटपोट कर दिया है. दरअसल, एक शख्स ने एक्स पर दिल्ली पुलिस के उसके लिए गर्लफ्रेंड ढूंढने को कह दिया तो पुलिस ने भी इसपर मजे लेते हुए शानदार जवाब दिया. 

सबसे पहले पुलिस ने 'नो टोबैको डे' पर एक जागरुकता पोस्ट डाला था. इसके कमेंट सेक्शन में शिवम भारद्वाज नाम के शख्स ने लिखा- 'मेरी गर्लफ्रेंड कब बनवाओग? मैं अभी तक सिंगल हूं.' यहां शिवम ने गलती से 'सिंगल' को 'सिग्नल' लिख दिया. अब इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने लिखा- 'सर हम गर्लफ्रेंड ढूंढने में आपकी मदद जरूर करेंगे अगर वह खो गई हैं. टिप- अगर आप 'सिग्नल' हैं तो उम्मीद करते हैं कि लाल नहीं हरे होंगे.'

Advertisement

दिल्ली पुलिस का ये रिप्लाई वायरल हो गया और लोगों को खूब पसंद आया. लोगों ने इसपर ढेरों शानदार कमेंट किए. अधिकतर लोगों ने कहा - गजब का ह्यूमर है.एक ने लिखा- दिल्ली पुलिस का अंदाज निराला है. एक यूजर ने लिखा- 'आपकी सोशल मीडिया मार्केटिंग टीम को अद्भुत सामग्री के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए.' 

दिल्ली पुलिस के एक्स पर 1 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मजाकिया पोस्ट और क्रिएटिव कंटेंट के माध्यम से, दिल्ली पुलिस अक्सर सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा सहित कई विषयों के बारे में जागरूकता फैलाती है. इस सप्ताह की शुरुआत में ही, दिल्ली पुलिस ने वेब-सीरीज़ 'पंचायत' से प्रेरित एक पोस्ट की मदद से नशे में गाड़ी चलाने के खिलाफ चेतावनी दी थी. ये पोस्ट भी खूब वायरल हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement