उज्जैन में देवी को अर्पित किया मदिरा का भोग

जिलाधिकारी संकेत भोंडवे ने चौखंबा देवी मंदिर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और देवी को मदिरा अर्पित की.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

मध्यप्रदेश के उज्जैन में चली आ रही परंपरा के मुताबिक, महामाया और महालाया को मदिरा (भोग) अर्पित किया गया. इस परंपरा का निर्वहन गुरुवार को जिलाधिकारी संकेत भोंडवे ने किया.

गुरुवार सुबह जिलाधिकारी संकेत भोंडवे ने चौखंबा देवी मंदिर पहुंचकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और देवी को मदिरा अर्पित की. पूजन में मौजूद अधिकारियों के साथ अन्य लोगों ने शहर की सुख-समृद्धि की कामना की.

Advertisement

चौखंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु एक मटके में मदिरा भरकर नगर भ्रमण पर निकले. इस मटके के छेद से रास्ते भर मदिरा गिरती रही. नगर भ्रमण के क्रम में नगर के सभी चालीस मंदिरों, जिनमें कालभैरव सहित कई मंदिर शामिल हैं, से होकर शोभायात्रा गुजरेगी और पूजा-पाठ का दौर रात तक चलेगा.

परंपरा के मुताबिक, मटके में छेद करके मदिरा को पूरे रास्ते में गिराया जाता है, यह शोभायात्रा लगभग 27 किलोमीटर का रास्ता तय करती है और इस दौरान पड़ने वाले सभी मंदिरों तक पहुंचती है. यह पूरी तरह सरकारी आयोजन होता है.

स्थानीय जानकारों के अनुसार, महामाया और महालाया का देवी मंदिर चौखंबा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर में काले पत्थरों के 40 खंबे हैं. यह उज्जैन का प्रवेशद्वार हुआ करता था. उज्जैन पहले पूरी तरह चारदीवारी से घिरा हुआ था, और हर द्वार पर भैरव व देवी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. माना जाता है कि ये प्रतिमाएं आपदा-विपदा से नगर की रक्षा करती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement