ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले एक युवक ने महज 18 साल की उम्र में क्रिप्टोकरंसी के जरिए एक करोड़पति बन कर सबको हैरान कर दिया है. इस शख्स का नाम है सैमुएल स्नेल. और वह गोल्ड कोस्ट में रहता है. अब उसने 'क्रिप्टो गॉड्स' नामक एक निजी ग्रुप की शुरुआत की है, जिसमें वह लोगों को क्रिप्टो में निवेश करने के तरीके सिखाता है.
सैमुएल का यह ग्रुप ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा प्राइवेट क्रिप्टो ग्रुप है, जिसमें 3,000 से भी ज्यादा सदस्य हैं. इसके साथ ही सैमुएल अपने टिकटॉक अकाउंट में भी क्रिप्टो करंसी को लेकर कई वीडियो जारी करते रहते हैं. इसमें वह बताते हैं कि कैसे लोगों को क्रिप्टो में निवेश करना चाहिए. और साथ ही अपने बारे में भी बताते हैं कि कैसे उन्होंने क्रिप्टो के जरिए करोड़ों रुपये कमाए हैं.
बता दें, क्रिप्टोक्यूरेंसी, जैसे बिटकॉइन और एथेरियम, डिजिटल मुद्रा का एक रूप है जिसका उपयोग सामान और सेवाओं को खरीदने के लिए किया जाता है. लेकिन कीमत बढ़ने पर इसका आदान-प्रदान भी किया जाता है ताकि अधिक लाभ कमाया जा सके.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमुएल ने कहा कि वे हमेशा इस बात पर अपनी नजर बनाए रखते हैं कि मार्केट में इस समय क्या चल रहा है. वह पूरी प्लानिंग के साथ इसमें इंवेस्ट करते हैं. उन्होंने बताया, ''एक बार मैंने एक सप्ताह में 15 लाख रुपये से ज्यादा कमाए थे, जिसके बाद मैं अपने दोस्तों को फ्री हॉलिडे ट्रिप पर ले गया था.'' वहीं, सैमुएल का यह भी दावा है कि एक ऐसा भी मौका आया था जब एक रात में ही उन्होंने 20 लाख रुपये का मुनाफा कमा लिया.
उन्होंने बताया, '' मैंने क्रिप्टो से कमाए पैसों से दो मर्सीडीज गाड़ियां खरीदी हैं. जिनमें से एक की कीमत 2 करोड़ 65 लाख रुपये है. साथ ही रॉलेक्स की एक डायमंड वॉच भी खरीदी है.''
सैमुएल ने टिकटॉक पर अपने एक वीडियो में बताया, ''मैंने 2014 में क्रिप्टो में इंवेस्ट करना शुरू किया था. उस समय मेरे शिक्षक मुझे कहते थे कि क्रिप्टो पर अपना समय बर्बाद करना बंद करो. साथ ही मुझे मेरे कई दोस्त भी चिढ़ाते रहते थे. लेकिन आज मैं सबसे बड़े निजी क्रिप्टो ग्रुप का मालिक हूं.''
aajtak.in