केरल में नया हवाईअड्डा, 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य

एयर इंडिया के विमान ने 180 यात्रियों के साथ अबु धाबी के लिए उड़ान भरी. सभी यात्रियों को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (केआईएएल) की ओर से उपहार भी दिया गया.

Advertisement
कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया. कन्नूर हवाईअड्डे के साथ ही केरल भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां चार अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं.

मुख्य अतिथियों द्वारा सुबह 10 बजे हवाईअड्डे से पहली उड़ान रवाना की गई. एयर इंडिया के विमान ने 180 यात्रियों के साथ अबु धाबी के लिए उड़ान भरी. सभी यात्रियों को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (केआईएएल) की ओर से उपहार भी दिया गया.

Advertisement

'देश के सभी एयरपोर्ट सौ फीसदी सुरक्षित'

तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड के बाद यह चौथा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं. अबु धाबी के लिए उड़ान भरने से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें राजनेताओं समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

यहां से पहले दिन के लिए दो उड़ानें निर्धारित की गई थी. इस एयरपोर्ट से संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरू और मुंबई के लिए भी घरेलू उड़ानें संचालित होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement