हमास ने हमला करने के बाद इजरायल में बड़े स्तर पर नरसंहार को अंजाम दिया. उसके आतंकियों ने लोगों को घरों में घुसकर मारा. इनमें ये इजरायली अमेरिकी परिवार भी शामिल था. इन्होंने अपने रिश्तेदारों को मौत से पहले आखिरी मैसेज भेजा था, जो अब वायरल हो रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, घर के मुखिया योनातन केडम सिमन टोव ने अपनी बहन रैने बटलर को भेजे मैसेज में लिखा था, 'वो यहां हैं. वो हमें जला रहे हैं. हम सांस नहीं लो पा रहे.'
35 साल के टोव, उनकी 35 साल की पत्नी तामार, 6 साल की दो जुड़वां बेटियां शाहर और अरबेल, 4 साल के बेटे ओमर और 70 साल की मां कैरोल को आतंकियों ने घर में घुसकर मारा. ये लोग गाजा की सीमा के पास स्थित किबुत्ज के निर ओज में रहते थे. हमास के रॉकेट हमलों के बाद पहले ये परिवार 'सेफ रूम' में चला गया. तभी इन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज करना शुरू किया. सबसे पहले इन्होंने कहा कि हम लोग ठीक हैं और शेल्टर में हैं. इसी तरह कई और मैसेज भी किए. लेकिन एक घंटे बाद मैसेज आना बंद हो गए.
यह भी पढ़ें- साजिश, सीक्रेट ट्रेनिंग से हमले तक... 10 VIDEOS में देखें Hamas ने खतरनाक मंसूबों को कैसे दिया अंजाम
हमास के आतंकी इनके घर में घुस आए और सेफ रूम तक पहुंच गए. इसके बाद इनकी तरफ से किसी को मैसेज नहीं किया गया. इनकी फैमिली फ्रेंड यिशाई लाकोव ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, 'हम तामार को वर्षों से जानते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई के दौरान एक विशेष कार्यक्रम में मेरा नेतृत्व किया था. हमारे दिल टूट गए हैं. दुष्ट हत्यारों ने एक पूरे परिवार को मार डाला, बच्चों और माता-पिता को केवल इसलिए गोली मार दी क्योंकि वे यहूदी थे. और ये ढेरों कहानियों में से एक है. ये असहनीय है!'
यिशाई ने आगे लिखा, 'इजरायल में हमारे भाई, दोस्त और पड़ोसी... सभी को रिजर्व ड्यूटी के लिए बुलाया गया है और उनमें से कई गाजा सीमा की ओर जा रहे हैं. उनमें से कई अपनी पत्नियों को गर्भावस्था के आखिरी वक्त में और छोटे बच्चों को छोड़कर जा रहे हैं. डर और तनाव हैरान कर देने वाला है और हम सैनिकों के हाथों को मजबूत करने और उन सभी को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए भगवान पर भरोसा रखते हैं.'
aajtak.in