हमास ने इजरायल पर शनिवार को ऐसा हमला किया, जिसने इस देश को हमेशा के लिए गहरे जख्म दे दिए हैं. अभी तक 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है. 2000 से ज्यादा लोग घायल हैं. 150 से अधिक लोग हमास के कब्जे में है. सुबह 6 बजे शुरू हुए हमले में सबसे पहले हमास के आतंकियों की तरफ से इजरायल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए. इसके बाद आतंकी दक्षिणी इजरायल में घुसे. उन्होंने लोगों को घरों, सड़कों और पार्टियों में जाकर निशाना बनाया. उनकी बेरहमी से हत्या की. महिलाओं के साथ बलात्कार किया. छोटे मासूम बच्चों और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा.
इजरायल की सड़कों पर खून की नदियां बहा दीं. घरों को आग लगा दी. वहां खूब लूटपाट की. जब बाद में इजरायली सेना विदेशी मीडिया को लेकर किबुत्ज गई, तो सड़कों पर जगह जगह लाशें पड़ी हुई थीं. हवा से शवों की दुर्गंध आ रही थी. हमास के आतंकियों ने जानवरों तक को नहीं बख्शा. एक वीडियो में आतंकी ने कुत्ते को गोली मारी. जिन लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले जाया गया है, उनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. साथ ही कई इजरायली सैनिक भी हैं. एक अन्य वीडियो में हमास के आतंकी हमले का जश्न मनाते दिखे. वो एक लड़की की बॉडी पर बैठकर जश्न मना रहे थे. उस पर थूक रहे थे. लड़की के शरीर पर कपड़े नहीं थे. इन्होंने उसे इजरायली सैनिक समझकर पकड़ा था, लेकिन वो असल में जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट थी.
इस हमले ने कई सवाल खड़े किए. जब आतंकी हवा के रास्ते से बड़ी संख्या में आए, तब इजरायली सेना ने कुछ क्यों नहीं किया? खुफिया एजेंसी मोसाद कैसे फेल हो गई? सीमा पर लगे फेंस को आतंकियों ने बडे़ ही आराम से कैसे तोड़ लिया? तो अब धीरे धीरे इन सवालों के जवाब भी मिल रहे हैं. बेशक इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. उन्होंने गाजा में खाने, पीने और बिजली गायब करने की घोषणा कर दी है. पूरी तरह से नाकेबंदी है. इजरायली हमलों में 900 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं.
बेशक अब इजरायल बार बार हमास को सबक सिखाने की बात कह रहा है. लेकिन फलस्तीनियों को शील्ड बनाकर इजरायल पर हमले करने वाले हमास ने भी साफ कहा है कि अगर गाजा में बिजली, पानी की सुविधा फिर शुरू नहीं हुई, तो वो इजरायल के बंधक बनाए गए लोगों को ISIS के स्टाइल में मारेगा. एक सबसे बड़ा सवाल ये बनता है कि हमास ने इतने बड़े हमले को आखिर कैसे अंजाम दिया? क्यों इजरायल कुछ नहीं कर पाया?
मिली जानकारी के मुताबिक, हमास इजरायल पर हमला करने के लिए बीते दो साल से तैयारी कर रहा था. आतंकियों को कड़ी ट्रेनिंग दी गई. उन्हें बताया गया कि कैसे जमीन और हवा के रास्ते इजरायल में घुसना है. इसके बाद हमने टेलीग्राम पर हमास का चैनल खंगाला. यहां जो देखने को मिला, वो हैरान करने वाला था. ये चैनल जुलाई के बाद सीधा 7 अक्टूबर को एक्टिव हुआ. ये वही दिन है, जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इसमें अगले दिन तक इजरायल पर हमले का जश्न मनाते वीडियो पोस्ट किए जाते रहे.
हमास के सपोर्टर खूब खुशी जाहिर करते हुए कमेंट कर रहे थे. फिर 8, 9, 10, 11 और 12 तारीख आते आते ये खुशी मातम में तब्दील हो गई. ताजा पोस्ट में फलस्तीन में मारे गए लोगों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लोग मातम मनाते दिखे. अब थोड़ा आगे बढ़ते हैं और हमास के इसी चैनल और सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो के जरिए जान लेते हैं कि हमास ने आखिर इस पूरे हमले को कैसे अंजाम दिया.
हमास के आतंकियों ने ली ट्रेनिंग
इस वीडियो को हमास की तरफ से जारी किया गया. इसमें उसके आतंकियों के चेहरे ब्लर किए हुए हैं. वो हथियारों और विस्फोटकों से फेंस काटने की ट्रेनिंग लेते दिखे. गाजा पट्टी पर इजरायली सीमा पर भी इसी तरह के फेंस लगे हुए हैं. इन्हें तोड़ने के बाद आतंकियों ने अंदर घुसने की प्रैक्टिस की.
हथियार लेकर खुशी से निकले आतंकी
चैनल पर शेयर किए गए इस वीडियो में आतंकी एक गाड़ी में हथियारों के साथ रवाना होते दिख रहे हैं. आसपास लोगों की भारी भीड़ है. सभी 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगा रहे हैं. वहां मौजूद लोगों की भीड़ अपने फोन में इस नजारे को कैद करती दिख रही है.
जब इजरायल पर गिराई गईं मिसाइल
इस वीडियो में हमास के इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले देखे जा सकते हैं. दरअसल इजरायल का एंटी मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम गाजा की तरफ से आने वाले रॉकेट्स को धरती पर आने से पहले हवा में ही खत्म कर देता है. उसका काम रिहायशी इलाकों में रॉकेट को गिरने से रोकना है. इसके लिए सिस्टम उसका अवलोकन करता है, उसकी गति और दिशा का पता लगाता है और फिर उसे मार गिराता है. इसे 90 फीसदी तक कारगर माना जाता है.
हमास लंबे वक्त से इजरायल के आयरन डोम का तोड़ निकालने की कोशिश कर रहा था और इस बार वो इसमें कामयाब भी हुआ. विशेषज्ञ पहले से ही ये अनुमान लगाते थे कि तेज गति से होने वाले रॉकेट हमलों में शायद आयरन डोम ज्यादा कारगर साबित न हो. और इस बार यही देखने को मिला. हमास ने कम वक्त में यानी 20 मिनट में ही 5000 रॉकेट दाग दिए. आयरन डोम कुछ रॉकेट्स को तो रोक पाया लेकिन सबको नहीं. और इसी से साबित हो गया कि अब हमास ने आयरन डोम की भी कमजोरी का पता लगा लिया है.
सीमा पर तोड़ी गई फेंस
इस वीडियो में आतंकी क्रेन की मदद से इजरायल के साथ सीमा पर लगी फेंस को तोड़ते दिख रहे हैं. इसके बाद वो यहां प्रवेश करते हैं. इस दौरान ये लोग 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाते हैं.
इजरायली लोगों के घरों में घुसे आतंकी
जैसा कि आपने खबरों में पढ़ा-देखा होगा. हमास के आतंकी जब इजरायल के दक्षिणी हिस्से में घुसे तो लोगों के घरों में गए. उन्होंने पूरे के पूरे परिवारों को मार डाला. उन्हें लूटा. घरों को आग लगा दी. कई परिवारों को आतंकी अपने साथ अगवा करके भी ले गए. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमास का आतंकी एक इजरायली घर में प्रवेश करता है. तभी वहां एक कुत्ता आकर उसे रोकने की कोशिश करता है. आतंकी उस कुत्ते को भी गोली मार देता है. फिर वो घर में जाकर फ्रिज खोलता है. कुछ पीने के लिए निकालता है. और घर में आग लगा देता है.
सड़क पर लोगों को निशाना बनाया
आतंकियों ने लोगों को सड़कों पर भी नहीं छोड़ते. उन्होंने आती जाती गाड़ियों में बैठे ड्राइवरों को गोली मार दी. उसमें बैठे अन्य लोगों को भी पकड़कर बाहर निकाला और फिर हत्या कर दी. ऐसे कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें आतंकियों ने सड़कों पर ही लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. कुछ यही मंजर आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं. एक अन्य वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमास ने किस तरह गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पहले उसमें मौजूद लोगों को मारा और फिर गाड़ियों में आग लगा दी.
म्यूजिक फेस्टिवल में लोगों को मारा
नेगेव डिजर्ट में आयोजित इस म्यूजिक फेस्टिवल में दुनियाभर से करीब 3500 युवा आए थे. ये वही जगह है, जहां हमास के दरिंदों ने सबसे ज्यादा खून बहाया है. फेस्टिवल वाली जगह से 260 से अधिक शव मिले हैं. यहां से इजरायल समेत विदेशी नागरिकों को भी अगवा करके ले जाया गया. सबसे ज्यादा लोग इसी फेस्टिवल से ले जाकर बंधक बनाए गए हैं. शनिवार को लोग बेखौफ होकर जिंदगी के मजे ले रहे थे और नाच गा रहे थे, तभी हमास के आतंकी यहां आ गए.
ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने यहां महिलाओं के साथ रेप किया. जिस लड़की की बॉडी पर बैठकर जश्न मनाते आतंकियों ने वीडियो जारी किया था, वो लड़की भी इसी फेस्टिवल में आई थी. उसे यहीं से अगवा किया गया. वो जर्मनी की टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक थीं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि आतंकियों के आने के बाद लोग किस तरह अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. आप वीडियो में गोलियां चलने की आवाज भी सुन सकते हैं.
इजरायली सैनिकों को बनाया बंधक
हमास ने इजरायली सैनिकों को भी निशाना बनाया है. उसने सैनिकों को मारने के बाद उनकी खून से लथपथ शव की तस्वीरें अपने चैनल पर जारी कीं. इसके अलावा एक वीडियो भी जारी किया. जिसमें बंधक बने सैनिक देखे जा सकते हैं. सैनिकों के आसपास आतंकवादी बंदूकें लेकर खड़े नजर आ रहे हैं.
आम नागरिकों को भी अगवा किया
आम नागरिकों को भी बंधक बनाकर उनके साथ बर्बरता की गई है. शानी लाउक का वीडियो हम यहां नहीं दिखा सकते, उसके दृश्य काफी विचलित करने वाले हैं. इसके अलावा नोआ नाम की एक लड़की का भी म्यूजिक फेस्टिवल से अपहरण किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था. उसे और उसके बॉयफ्रेंड को एक साथ अगवा किया गया. नोआ बाइक पर आतंकियों के बीच में बैठी जोर जोर से चिल्ला रही थीं, 'मुझे मत मारो, नहीं नहीं नहीं.' फिर आतंकी उन्हें ले गए. वो इजरायल की 25 साल की यूनिवर्सिटी स्टूडेंट थीं.
आतंकियों ने अपने चैनल पर एक और वीडियो जारी किया है. उसमें आतंकी एक बंधक बने शख्स को पकड़कर कहीं ले जाता दिख रहा है. इस शख्स के शरीर पर कपड़े नहीं हैं. आतंकी ने उसकी गर्दन को कसकर दबाया हुआ है. साथ ही आतंकी ने अपना चेहरा ढंका हुआ है. उसके हाथ में बंदूक नजर आ रही है.
दुनिया भर में हमास समर्थकों ने मनाया जश्न
जहां एक तरफ पूरी दुनिया में लोग इजरायल पर हुए इस कायराना हमले का दुख मना रहे थे. वहीं दूसरी ओर दुनिया के तमाम देशों में हमास समर्थक इसका जश्न मनाते दिखे. ये जश्न केवल उसे सपोर्ट करने वाले कतर या ईरान जैसे देशों में ही नहीं बल्कि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और ग्रीस समेत कई देशों में मनाया गया. ये वीडियो ईरान के तेहरान का बताया जा रहा है.
(सभी वीडियो सोर्स- सोशल मीडिया- टेलीग्राम, ट्विटर).
Shilpa