अचानक ईरान के टीवी पर चैनल पर दिखने लगा लड़कियों का बोल्ड आंदोलन... क्या पीछे था इजरायल का हाथ?

ईरान के टीवी चैनल पर अचानक महिलाओं और लड़कियों के बोल्ड आंदोलन के फुटेज दिखाए जाने लगे. इसमें सड़कों पर उतरकर विद्रोह करने का आग्रह किया जा रहा था. अचानक ईरानी प्रसारण के बीच आए इस व्यवधान के लिए इजरायल को जिम्मेदार माना जा रहा है.

Advertisement
ईरानी टीवी पर प्रसारित आंदोलन की फुटेज (सोशल मीडिया ग्रैब) ईरानी टीवी पर प्रसारित आंदोलन की फुटेज (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

ईरान में शासन के खिलाफ 2022 में महिलाओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था. इस आंदोलन के फुटेज के अचानक बुधवार को ईरान के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित होने लगे. इसके बाद ईरानी टेलीविजन ने दर्शकों को चेतावनी दी कि इजरायल का काम है, जिसने सैटेलाइट सेवा को बाधित कर दिया है. 

ईरानी मीडिया ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने कुछ समय के लिए सरकारी टेलीविजन प्रसारण को हैक कर लिया था. इसमें महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के फुटेज अचानक प्रसारित होने लगे और लोगों से सड़कों पर उतरने का आग्रह किया जाने लगा. 

Advertisement

इजरायल पर टेलीविजन प्रसारण हैक करने का आरोप
अपने टेलीग्राम चैनल पर ईरान के न्यूज आउटलेट हमशाहरी ने सरकारी टेलीविजन पर आए छोटे से व्यवधान का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें लिखा था - हैकरों ने स्टेट टेलीविजन में घुसपैठ की और इसे हैक कर ऐसे वीडियो डाले हैं, जिसमें लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया गया है. ईरान के सरकारी टेलीविजन ने बाद में दर्शकों को चेतावनी दी कि ऐसा इजरायल की ओर से किए गए साइबर हमलों के कारण हुआ है जो सैटेलाइट प्रसारण को बाधित कर रहा है.

इजरायल के संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता जोनाथन हारूनॉफ ने भी ईरानी टेलीविजन प्रसारण में आए व्यवधान की एक क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा की है. इसमें 2022 में पूरे ईरान में हुए सरकार के खिलाफ महिलाओं के बोल्ड आंदोलन की फुटेज दिखाई जा रही है. 

Advertisement

क्या है इस क्लिप में
इस क्लिप में स्पष्ट रूप से 2022 के दौरान देश की नैतिकता पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई महिला महसा अमिनी की मौत पर सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन के फुटेज शामिल थे. यह घटना ऐसे समय में हुई जब ईरान ने इंटरनेट सेवा को सीमित कर दिया है. इजरायल इस माध्यम का उपयोग सैन्य उद्देश्यों के लिए कर रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement