बाली: मंदिर के पवित्र पेड़ पर मॉडल का नेकेड फोटोशूट, हुआ बवाल

मामले को बढ़ता देख लड़की ने इंस्टाग्राम से अपनी फोटो डिलीट कर दी. बाद में वह उस पवित्र पेड़ के पास दोबारा गई और प्रार्थना की.

Advertisement
पेड़ के साथ नेकेड फोटो शेयर कर फंसी मॉडल पेड़ के साथ नेकेड फोटो शेयर कर फंसी मॉडल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • रूसी योग इंफ्लूएंसर और इंस्टाग्राम स्टार हैं एलीना
  • मामला बढ़ने के बाद एलीना ने मांगी माफी

इंडोनेशिया के बाली में एक पवित्र पेड़ नीचे इंफ्लूएंसर और इंस्टाग्राम स्टार ने नेकेड फोटो शूट करवाया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. जिसके बाद उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया गया. अब लड़की को इस मामले में 6 साल तक की जेल या करीब 52 लाख रुपए के फाइन की सजा हो सकती है.

इंस्टाग्राम स्टार एलीना योग की फोटो पर बाली के आंत्रप्रेन्योर नीलुह जेलांटिको की नजर पड़ी थी. जिसके बाद उन्होंने लोकल अथॉरिटीज को इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. नीलुह ने कहा कि रूसी लड़की ने 700 साल पुराने weeping paperbark tree (वहां के लोग इसे kayu putih कहते हैं) के नीचे नेकेड थी.

Advertisement

अगर एलीना इस मामले में लोकल पोर्न लॉ के तहत दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 6 साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

यह पेड़ बाली के बाबाकन मंदिर में है. स्थानीय लोग इस विशालकाय पेड़ को पवित्र मानते हैं. इसलिए नेकेड फोटो की वजह से लोग गुस्से में हैं. नीलुह ने कहा कि इमिग्रेशन अधिकारी उस रूसी योगा इंफ्लूएंसर को ट्रैक कर रहे हैं.

मामले को बढ़ता देख एलीना ने अपने फोटो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है. इसके बाद 4 मई को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और माफी मांगी. उन्होंने लिखा- मैं बाली और इंडोनेशिया के सभी लोगों से माफी मांगती हूं. मुझे अपने किए पर खेद है. मैं बहुत ज्यादा शर्मिंदा हूं. मैं आपलोगों को आहत नहीं करना चाहती थी. मुझे इस जगह के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

एलीना ने आगे लिखा- मैंने बस पेड़ के नीचे प्रार्थना की और फिर सीधे पुलिस स्टेशन गई. मैंने उन्हें इस मामले के बारे में बताया और माफी मांग ली है. पुलिस प्रवक्ता रानेफली डियान कैंड्रा ने बताया कि एलीना खुद अधिकारियों के पास पहुंची थी. केस में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, एलीना पर देश के सख्त इंफॉर्मेशन और इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन्स एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. अगर वह इसमें प्रोनोग्राफी फैलाने की दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें 6 साल तक की जेल की सजा हो सकती है या फिर उनसे 52 लाख रुपए का फाइन वसूला जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement