वाराणसी के तीरंदाज अर्जुन ने अमेरिकी तीरंदाज माइक ट्रोना ओर ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप के रिकॉर्ड को तोड़ विश्व रिकॉर्ड बनाया है. काशी के 6 साल के अर्जुन ने तीरंदाजी में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अर्जुन ने दो विश्व रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. अर्जुन का कहना है कि मुझे यह प्रेरणा 'बाहुबली' फिल्म से मिली जिसको देखने के बाद मैंने पापा से जिद की कि मुझे भी धनुष तीर चाहिए. इसके बाद तीरंदाजी शुरू की.
अर्जुन ने ऑस्ट्रेलिया के जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप के सबसे तेज तीर चलाने के रिकॉर्ड को तोड़कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया. अर्जुन में 18 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटीमीटर के लक्ष्य पर महज 48.63 सेकेंड्स में 10 तीर चलाए. जबकि इतने ही तीर चलाने में जोसेफ मैकग्रेइल-बेटुप को पिछले साल एक मिनट से ज्यादा का वक्त लगा था. उन्होंने 17 नवंबर 2019 को 1 मिनट 0.003 सेंकड में 10 तीरों को 18 मीटर की दूरी पर शूट किया था.
6 साल 8 महीने के अर्जुन ने रोलर स्केट्स पर तीरंदाजी करते हुए भी सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले अमेरिकी तीरंदाज माइक ट्रोना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, स्केटिंग करते हुए 20 मीटर की दूरी पर रखे 40 सेंटीमीटर के 5 लक्ष्यों को भेदना होता है. माइक ट्रोना ने 2005 में 20 अंक हासिल करके रिकॉर्ड बनाया था लेकिन अर्जुन ने आज 32 प्वाइंट स्कोर करके रिकॉर्ड तोड़ दिया.
तीरंदाज अर्जुन का कहना है कि मैंने मकाउ में खेला है. जहां मुझे सिल्वर मेडल मिला. मलेशिया में ब्रोंज मेडल मिला उसके बाद मैंने 6 रिकॉर्ड बनाए हैं. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ऑरेंज रिकॉर्ड गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड मैंने सबसे ज्यादा इसको रोलर स्केटिंग में किया है. मुझे यह प्रेरणा बाहुबली फिल्म से मिली जिसको देखने के बाद मैंने पापा से जिद की कि मुझे भी धनुष तीर चाहिए जिसके बाद मेरे पापा ने मुझे दिलाया मेरे मम्मी पापा हमेशा मुझे सपोर्ट करते हैं.
अर्जुन की मां शशिकला सिंह का कहना है कि अर्जुन सुबह 4:00 बजे सुबह जग जाता है. जिसके बाद वह एक्सरसाइज और तीरंदाजी की प्रैक्टिस करता है. अर्जुन पढ़ने में भी बहुत अच्छा है. उसका क्लास में हमेशा फर्स्ट रैंक आता है. अर्जुन बहुत ही नटखट है लेकिन साथ ही साथ वह अपने खेल और पढ़ाई सब कुछ मैनेज करके चलता है. अर्जुन के पापा उसे बहुत सपोर्ट करते हैं और वह जो भी बोलते हैं अर्जुन उसे पूरा करता है.
(इनपुट-ब्रजेश कुमार)
ये भी पढ़ें
aajtak.in