'हमारे AC का टेंपरेचर रहता है ये...' UK में 26 डिग्री पर Heatwave Alert, भारत में मजे लेने लगे लोग

उत्तर भारत में गर्मी का कहर ऐसा है कि 45- 48 डिग्री तापमान भी रोज की बात होता जा रहा है. ऐसे में हाल में यूके के तापमान को लेकर जो खबर आई वह थोड़ी हास्यासपद लगती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

उत्तर भारत के शहरों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. जून में रिकॉर्ड तापमान के बीच लोग मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून को दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी से राहत मिल सकती है. इधर, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी मानसून की देरी से लोग परेशान हैं.

देश में 40 डिग्री तापमान के आम होने के साथ ही यहां गर्मी को लेकर लोगों की सहनशक्ति भी अच्छी खासी हो चुकी है. दिल्ली जैसे शहरों में तो 45- 48 डिग्री तापमान भी रोज की बात होता जा रहा है. ऐसे में हाल में यूके के तापमान को लेकर जो खबर आई वह थोड़ी हास्यासपद लगती है.

Advertisement

द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में जून के अंत तक तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तो हीटवेव अलर्ट की घोषणा कर दी गई. यूके स्थित आउटलेट ने एक्स पर रिपोर्ट के लिंक के साथ लिखा, 'ब्रिटेन में 48 घंटे 26 डिग्री सेल्सियस में हीटवेव रहेगी, जिसमें इंग्लैंड के पांच शहर सबसे गर्म रहेंगे.' यूके के मौसम की इस चेतावनी से भारतीय हैरान हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

पोस्ट तुरंत वायरल हो गई. एक यूजर ने लिखा- 'यह भारत में डिफ़ॉल्ट एयर कंडीशन सेटिंग से सिर्फ दो डिग्री ऊपर है. यह तो सुहाना मौसम लगता है.'

एक अन्य ने कहा, 'मुंबईकर वाले इसे सर्दी कहते हैं'.एक यूजर ने कहा,'गर्मियों में दिल्ली वाले इससे दोगुना तापमान झेलते हैं.' एक ने कहा- मेरे एसी का तापमान इस समय 26 ही है. भाई पूरा उत्तर भारत इस बात पर हंस रहा है. एक व्यक्ति ने कहा,'मेरा एसी इस समय यूके हीटवेव स्तर पर सेट है.'

Advertisement

इस साल भारत में गर्मियों की बात करें तो  असम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों सहित देश भर में कई स्थानों पर अब तक का उच्चतम तापमान दर्ज किया गया है.

राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और दिल्ली और हरियाणा में यह इसी स्तर के करीब पहुंच गया. दिल्ली और NCR में भीषण गर्मी का कहर जारी है. तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है और मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को तेज धूप और लू से बचने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 जून तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement