बीते रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया था. 120 के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया. ये जीत भारतीय गेंदबाजों के नाम रही, जिन्होंने पाकिस्तान को 113 रन पर सीमित कर दिया. जब कभी भारत पाक का मैच होता है तो दोनों ही देशों के लोगों का उत्साह हद से ज्यादा होता है.लोग दुकानों से लेकर रेस्टोरेंट्स तक में टीवी पर मैच देखने के लिए बेकरार रहते हैं.
ऐसा ही कुछ हाल के इस मैच के दौरान हुआ जब कनाडा के एक थिएटर में मैच की स्क्रीनिंग न किए जाने से कुछ भारतीय लोग भड़क गए और उन्होंने बवाल कर दिया. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, कुछ लोगों को थिएटर के कर्मचारियों पर चिल्लाते हुए देखा गया. कर्मचारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई समझ नहीं रहा. टीम इंडिया की जर्सी पहने एक शख्स चिल्लाता है- 'आप इस नीली जर्सी को समझ नहीं रही हैं, ये दीवानगी है. आपके बेस बॉल मैच के दौरान ऐसा हो तब आपको समझ आएगा. तभी एक दूसरा शख्स चिल्लाता है- 'आप समझ नहीं रहे हैं कि क्या हो रहा है.हम यह सब खरीद सकते हैं,समझे आप.'
हालांकि, इतने बवाल के बाद भी मैच चलाया गया या नहीं, ये तो नहीं कहा जा सकता है. लेकिन वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- इन्हें डिपोर्ट करो. ऐसे लोगों को निकाला जाना चाहिए. एक अन्य ने कहा- ये बिल्कुल सही नहीं है, ये सरासर गुंडागर्दी है.
एक शख्स ने कमेंट किया 'किसी देश में जाते समय समय याद रखें कि हम अपनी मातृभूमि के लिए राजदूत के रूप में कार्य करते हैं।हमेशा सबसे अच्छा व्यवहार दिखाया करें.'
aajtak.in