'जन्नत' में हनीमून मनाने गया कपल, पति ने रोमांस के बाद पत्नी की ली जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमांस के बाद शख्स ने पत्नी की जान ले ली. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
रिजॉर्ट के कमरे में मृत मिली क्रिस्टे चेन डॉसन (फोटो- Christe Dawson/Facebook) रिजॉर्ट के कमरे में मृत मिली क्रिस्टे चेन डॉसन (फोटो- Christe Dawson/Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • हनीमून पर जाने के लिए उत्साहित थी पत्नी
  • होटल में मिली पत्नी की लाश

एक शख्स पर हनीमून के दौरान अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोमांस के बाद शख्स ने पत्नी की जान ले ली. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

हाल ही में इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां कई तथ्य निकलकर सामने आए. nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल का ब्रैडली रॉबर्ट डॉसन अपनी 36 साल की पत्नी क्रिस्टे चेन डॉसन संग Fiji के एक आइलैंड पर हनीमून मनाने गया था. लेकिन यहां एक होटल के कमरे से क्रिस्टे चेन की लाश मिली. 

Advertisement

कपल अमेरिका के Memphis में रहता था. कपल हनीमून पर फिजी गया था जिसे बेहद खूबसूरती की वजह से जन्नत जैसी जगह कहा जाता है.

रॉबर्ट के वकील ने बताया कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि दुल्हन (क्रिस्टे) की मृत्यु कैसे हुई, लेकिन उनका शव एक होटल के कमरे में मिला. वकील ने यह भी कहा कि उनके मुवक्किल (रॉबर्ट) हत्या के मामले में निर्दोष हैं. 

पति-पत्नी की तस्वीर (Christe Dawson/Instagram)

वहीं, जांच अधिकारियों ने बताया घटना 9 जुलाई की है. तब प्रतिवादी ने फोरेंसिक जांच से इनकार कर दिया था. जिसपर कोर्ट से DNA सैंपल लेने का आदेश देने का अनुरोध किया गया है. रॉबर्ट के वकील ने कहा कि 27 जुलाई को कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. 

क्रिस्टे चेन पेशे से एक फार्मासिस्ट थीं. उनके पड़ोसियों ने बताया कि वो अपनी हनीमून ट्रिप के लिए बेहद उत्साहित थीं. लेकिन ये ट्रिप उनकी लास्ट ट्रिप साबित हुई. क्रिस्टे का पति रॉबर्ट एक एनजीओ में काम करता है. फिलहाल, हत्या के आरोप लगने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement