कराची की गलियों में दिवाली कैसे मनाई गई, अब सामने आया वीडियो

पाकिस्तान भले ही भारत से अलग हो गया हो, लेकिन दोनों देशों की सांस्कृतिक जड़ें आज भी आपस में जुड़ी हुई हैं. इसी जुड़ाव का एक दिलचस्प उदाहरण हाल ही में एक वायरल वीडियो के जरिये से सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के कराची में दीवाली का भव्य जश्न दिखाया गया है.

Advertisement
कराची के गली मोहल्लों में कैसे मनाई गई दिवाली( Image Credit-mystapaki) कराची के गली मोहल्लों में कैसे मनाई गई दिवाली( Image Credit-mystapaki)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

पाकिस्तान भले ही भारत से अलग हो गया हो, लेकिन दोनों देशों की सांस्कृतिक जड़ें आज भी आपस में जुड़ी हुई हैं. इसी जुड़ाव का एक दिलचस्प उदाहरण हाल ही में एक वायरल वीडियो के जरिये से सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के कराची में दीवाली का भव्य जश्न दिखाया गया है. यह वीडियो भारतीय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.

Advertisement

पाकिस्तानी कंटेंट क्रिएटर बिलाल हसन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में वह दीवाली अनुभव शेयर करते हुए स्वामी नारायण मंदिर के माहौल को दिखाते हैं, जो दीवाली मना रहे लोगों से खचाखच भरा हुआ था. इस वीडियो में मंदिर की रौनक, आतिशबाजी और वहां मौजूद परिवारों और दोस्तों की खुशियों का खुबसूरत नजारा देखा जा सकता है.

देखें वायरल वीडियो

हसन ने दीवाली के त्योहार से जुड़ी एक खास परंपरा का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों को पैसे वाले लिफाफे ('लिफाफे') भेंट किए और उनके दोस्तों ने उन्हें मिठाई से जवाब दिया.

लोगों का क्या आया रिएक्शन

इस वीडियो को अब तक 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर अपने प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा-अलग-अलग संस्कृतियों को एक साथ त्योहार मनाते हुए देखना दिल को छू लेता है. एक अन्य ने कहा-दीवाली हर जगह मनाई जाती है, यह सच में लोगों को एकजुट करती है. वहीं किसी ने लिखा-कराची में दीवाली का ऐसा जश्न देखना अद्भुत है.

Advertisement

वहीं, एक यूजर ने इस रंगीन उत्सव पर खुशी जताते हुए लिखा-त्योहार सभी को मनाने चाहिए, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. एक अन्य यूजर ने कहा-इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया! यह हमारी साझा मानवता का खूबसूरत प्रतिनिधित्व है. बिलाल का शुक्रिया अदा करते हुए एक शख्स ने लिखा-इस वीडियो को शेयर करने के लिए धन्यवाद, पाकिस्तान में दीवाली की खुशियां देखकर यकीन ही नहीं हो रहा.

कराची में नवरात्रि उत्सव का भी वीडियो हुआ था वायरल

इस साल की शुरुआत में कराची में नवरात्रि का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें इन्फ्लुएंसर धीरेज मंधान ने एक वीडियो साझा किया था. इसमें कराची की एक सड़क को रोशनी से सजे हुए दिखाया गया था, जहां देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमा थी और महिलाएं और बच्चे गरबा और डांडिया खेलते नजर आए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement