अंतरिक्ष में गर्म कॉफी का मजा कैसे लेते हैं एस्ट्रोनॉट्स? VIDEO

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी का एक वीडियो साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष में कॉफी का आनंद कैसे लेते हैं.अंतर्राष्ट्रीय कॉफ़ी दिवस पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को लगातार लोगों द्वारा साझा किया जा रहा है और इसपर भांति भांति की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement
अक्सर ही ये सवाल लोगों को परेशान करता है कि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स कैसे रहते हैं अक्सर ही ये सवाल लोगों को परेशान करता है कि अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स कैसे रहते हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

अंतरिक्ष में ग्रेविटी को चुनौती देकर गोते लगाते एस्ट्रोनॉट्स को देखकर अक्सर ही ये सवाल जेहन में आता है कि आखिर ये खाते पीते कैसे हैं? इस सवाल को लेकर जितने मुंह हैं उतनी ही बातें हैं. लेकिन क्योंकि ये एक जरूरी सवाल था. जवाब हमें यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने एक वीडियो के जरिये दे दिया है. बीते दिन अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस था इस दिन को यादगार दिखाने और इसका महत्व समझाने के उद्देश्य से ईएसए ने अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी का एक वीडियो पोस्ट किया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सामंथा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर सवार होकर अपनी कॉफी का आनंद ले रही हैं. 

Advertisement

वीडियो में क्रिस्टोफोरेटी एक पैकेट से कॉफी को एक छोटे जार में डालने की कोशिश करते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण, पेय पदार्थ बाहर नहीं निकलता. इसके बाद सामंथा एक विशेष रूप से डिजाइन किया गया 'स्पेस कप' निकालती हैं और उसमें कॉफी डालती है. इस बार वह इसे आराम से पी पाती है.

इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को 240,000 से अधिक बार देखा गया और इसे 1,900 से अधिक लाइक मिले हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो को पोस्ट करने का उदेश्य अंतरिक्ष में जीवन से जुड़ी अनूठी चुनौतियों को दर्शाना और उनके समाधानों को प्रदर्शित करना है.

बताते चलें कि 'स्पेस कप' किसी तरह का कोई नॉवेल्टी आइटम नहीं है बल्कि ये आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्रियों के कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों को पूरा करता है. नासा के मुताबिक, ये माइक्रोग्रैविटी कप अंतरिक्ष में कॉफी पीने की सुविधा के लिए डिजाइन किए गए हैं. इसके अलावा, ये जांच के लिए कई अहम डेटा भी प्रदान करते हैं, ताकि इससे अंतरिक्ष में जटिल तरल पदार्थों की स्थिति पता चल सके.

Advertisement

गौरतलब है कि स्पेस कप का असल मकसद निष्क्रिय रूप से तरल को कप के ऊपरी हिस्से तक पहुंचाना है. नासा के मुताबिक इस जांच के नतीजे गणितीय मॉडल की पुष्टि और मार्गदर्शन करने में मदद करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement