यहां पारा इतना चढ़ा कि फर्श पर ही बना लिया ऑमलेट

तेलंगाना में अभी से प्रचंड गर्मी है. यहां पारा इतना चढ़ गया है कि लोग फर्श पर ही खाना बना रहे हैं. यकीन नहीं होता तो देखें...

Advertisement
तेलंगाना में बढ़ते तापमान से परेशान हैं लोग तेलंगाना में बढ़ते तापमान से परेशान हैं लोग

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

दुनिया में हर रोज कुछ अजब-गजब होता रहता है और कई बार ऐसी ही चीजें हमें जिदंगी की कड़वी सच्चाई से भी सामना करवाती हैं. अभी अप्रैल का महीना ही चल रहा है लेकिन सूरज की नजरें ऐसी टेढ़ी हो गई हैं जैसे जून का महीना आ गया हो.

इस मौसम की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है तेलंगाना राज्य, जहां पर गर्म हवाओं का आतंक लोगों को बेहाल कर रहा है. खबरों की मानें तो बढ़ती गर्मी के कारण लोगों की जानें भी जा रही हैं.

Advertisement

शायद आपको ये बात थोड़ी अजीब लगे लेकिन सूरज की किरणें इतनी ज्यादा तेज हो गई हैं कि कोई भी आराम से उसमें खाना भी पका सकता है.

न्यूज एजेंसी ANI ने हाल में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करीमनगर वासी एक महिला जमीन पर ऑमलेट बना रही है.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक सूरज की मार का ऐसा ही असर रहेगा. इस गर्मी खुद को हर तरह से तैयार रखें क्योंकि जिस हिसाब से तापमान बढ़ रहा है उसे देखने हुए ऐसी घटनाओं का होना कोई अजीब बात नहीं है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement