दहेज मांगा तो दूल्हे को बनाया बंधक, देनी होगी जमीन भी

पंचायत की बैठक बुलाई गई और लड़की वालों ने लड़केवालों से चार बीघा जमीन दुल्हन के नाम करने को कहा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

दहेज की मांग करना दूल्हे और उसके भाई के लिए उस समय परेशानी का कारण बन गया जब दुल्हन के परिवारवालों ने उन दोनों को बंधक बना लिया. हरियाणा के पलवल में पंचायत ने उन दोनों को सजा के तौर पर दुल्हन को जमीन का एक टुकड़ा देने को कहा है.

दुल्हन अभी तक अपने नए घर में नहीं गई है क्योंकि दुल्हे के परिवारवालों ने उसे जमीन नहीं दी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना कल उस समय हुई जब राजस्थान के भरतपुर निवासी दूल्हे फरीद कुरैशी के परिवारवालों ने लड़की वालों से और दहेज की मांग की और उनके खिलाफ कुछ टिप्पणी भी की. इसके बाद गुस्साए हुए लड़कीवालों ने चार लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया, जिसमें दूल्हा और दूल्हे का भाई भी शामिल था.

Advertisement

चार बीघा जमीन दुल्हन के नाम करने को कहा

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पंचायत की बैठक बुलाई गई और लड़की वालों ने लड़केवालों से चार बीघा जमीन दुल्हन के नाम करने को कहा. साथ ही शर्त लगायी कि दोबारा ऐसा होने तक दुल्हन अपने ससुराल नहीं जाएगी.

रविवार का दिन होने के कारण सरकारी कार्यालय बंद था इसलिए कुरैशी से कहा गया कि वह दुल्हन के नाम जमीन कराने तक पंचायत के पास जमानत राशि के रूप में दस लाख रूपये जमा कराए. थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने कहा कि दोनों ही तरफ के लोग बातचीत के जरिए मामले को सुलझा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement