'शहंशाह' रेस्‍टोरेंट, जहां हर 'अक्‍स' में सिर्फ बिग बी हैं...

गोरखपुर में 'शहंशाह' नाम का ऐसा रेस्‍टोरेंट है, जहां अर्श से फर्श तक सिर्फ महानायक अमिताभ बच्‍चन ही दिखते हैं. जानिए इस रेस्‍टोरेंट के बारे में... 

Advertisement
शहंशाह रेस्‍टोरेंट शहंशाह रेस्‍टोरेंट

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

देश भर में लाखों रेस्‍टोरेंट हैं पर गोरखपुर के एक रेस्‍टोरेंट की आजकल हर ओर चर्चा है. इस रेस्‍टोरेंट का नाम है शहंशाह. इसकी खासियत है महानायक अमिताभ बच्‍चन. जी हां, इस रेस्‍टोरेंट में हर ओर केवल बिग बी ही दिखते हैं. उनकी फोटोज, डायलॉग्‍स, डमी, उनका अंदाज. इसकी हर ईेंट पर, मेन्‍यू तक पर अमिताभ की फिल्‍मों की छाप दिखती है.

Advertisement

इस रेस्‍टोरेंट को खोलने वाले यंग बिजनेसमैन का नाम है रक्ष ढींगरा. रक्ष ने ये रेस्‍टोरेंट गोरखपुर के गोलघर के पास स्थित होटल रॉयल रेजीडेंसी में 9 जून को खोला है.

इस मंदिर में देवी को चढ़ाई जाती है जूतों की माला

ये रेस्‍टोरेंट दो फ्लोर तक है. इसके गलियारे में जो बाइक रखी है उसे देखकर शोले फिल्‍म के जय-वीरू की याद आ जाती है.

रेस्‍टोरेंट के अंदर सबसे आकर्षक बात ये है कि इसके अदंर एंट्री करते ही यहां पर अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍मों की एक रील घूमती नजर आती है.

एक पूरी दीवार तो 'दीवार' फिल्‍म पर बेस्‍ड बनाई गई है.

रेस्‍टोरेंट में अमिताभ के बचपन से जवानी और अब बुढ़ापे तक की तस्‍वीरें लगी हैं. यहां की टेबल्‍स पर भी बिग बी की फिल्‍मों का नाम है, जैसे दोस्‍ताना आदि. यहां डेजर्ट में एक स्‍पेशल डिश पेश की जाती है, जिसका नाम 'जादूगर' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement