iPhone चुराने आया था... लड़की ने कही ऐसी बात कि उल्टे पैर लौट गया चोर!

एक टिकटॉकर लड़की ने दावा किया कि उसने झूठ बोलकर चोर को चकमा दिया. वह उसका आईफोन चुराने आया था. लेकिन लड़की ने कह दिया कि बॉक्स में फोन नहीं बल्कि उसकी मां की अस्थियां हैं. ये सुनते ही चोर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. लड़की की ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement
लड़की ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी कहानी (Pic- Madi B Webb) लड़की ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी कहानी (Pic- Madi B Webb)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

एक लड़की ने खुलासा किया कि कैसे उसने झूठ बोलकर अपना नया आईफोन चोरी होने से बचा लिया. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लड़की ने बताया कि वह फोन को एक बॉक्स में लेकर घर लौट रही थी. तभी एक संदिग्ध शख्स की नजर उस पर पड़ गई. लेकिन इससे पहले कि वो आईफोन छीनता लड़की ने झूठ में ही बोल दिया कि बॉक्स में उसकी मां की अस्थियां हैं. ये सुनते ही संदिग्ध वहां से नौ दो ग्यारह हो गया.  

Advertisement

टिकटॉक पर यह अमेरिकी लड़की मैडी बी वेब के (Madi B Webb) नाम से फेमस है. यहां उसके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. मैडी ने हाल ही में अपने टिकटॉक वीडियो में खुलासा किया है कि उसने एक संदिग्ध व्यक्ति को झूठी कहानी बताकर आईफोन चोरी होने से बचा लिया. वीडियो के कैप्शन में मैडी ने लिखा- मैंने सचमुच झूठ बोलकर खुद को लूटने से रोक लिया. बॉक्स में आईफोन था.

मैडी ने बताया कि उसने नया फोन ऑर्डर किया था. डिलीवरी लेने के लिए वह घर के बाहर गई थी. तभी एक संदिग्ध उसके आसपास मंडराने लगा. वह झपट्टा मारकर फोन छीनने के फिराक में लग रहा था. उसने बगल में आकर पूछा कि बॉक्स में क्या है. लेकिन जैसे ही मैडी ने बताया कि बॉक्स में उसकी मां की अस्थियां हैं, संदिग्ध वहां से रफूचक्कर हो गया. 

Advertisement
मैडी बी वेब के (Madi B Webb)

हालांकि, हकीकत में मैडी की मां जिंदा हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं. मैडी ने चोरी से बचने के लिए झूठ बोला था. इसके लिए उसने खेद भी व्यक्त किया है. 

सोशल मीडिया पर अब मैडी की ये कहानी सुर्खियों में है. वीडियो में वो भावुक अंदाज में अपनी कहानी बता रही हैं. टिकटॉक पर उनके वीडियो को 2.3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement