सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैफे में सफाई कर रही लड़की अचानक डांस (Girl Dance Video) करने लगती है. इस बात से बेखबर कि पीछे उसका बॉस कैफे में दाखिल हो चुका है, लड़की डांस जारी रखती है. लेकिन जैसे ही उसकी नजर बॉस पर पड़ती है, वो शर्मा जाती है. हालांकि, इस वीडियो को अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो में एक कैफे वर्कर को सफाई छोड़ डांस करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की हाथ में झाड़ू लेकर कैफे के अंदर सफाई कर रही है. तभी वह अचानक झाड़ू को नीचे गिरा देती है और धमाकेदार डांस शुरू कर देती है.
आप भी देखिए वीडियो-
जिस वक्त लड़की कैफे में डांस कर रही थी, उस वक्त वहां कोई नहीं था. लड़की South Korean सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रही है. वीडियो में लड़की के डांस मूव्स देखकर यूजर्स ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं.
अचानक हुई बॉस की एंट्री!
लड़की सफाई छोड़ डांस करने में इतनी मशगूल हुई कि उसे पता ही नहीं चला कि उसका बॉस पीछे आकर खड़ा हो गया. कैफे का मालिक पीछे खड़ा होकर लड़की का डांस देखने लगा. इस बीच जैसे ही लड़की की नजर बॉस पर पड़ी वो शर्माते हुए नजर आई. उसने फौरन डांस बंद कर दिया.
अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो
48 सेकंड की इस क्लिप को पिछले महीने फेसबुक पर शेयर किए जाने के बाद लोकप्रियता मिलनी शुरू हुई थी, जहां इसे एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. अब इसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया है, जहां इस वीडियो को डेढ़ लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को दक्षिण कोरिया में फिल्माया गया है.
बता दें कि इस क्लिप को सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया गया है. किसी ने इसे एक्ट बताया तो कुछ का कहना है कि लड़की के पीछे खड़ा शख्स कैफे मालिक था, तो कुछ लोगों ने उसकी पहचान एक ग्राहक के तौर पर की.
जबकि एक Facebook यूजर ने डांस करने वाली लड़की की पहचान एक लोकप्रिय YouTuber के रूप में की, जो Krazy Girl नाम से जानी जाती है और उसके 5.3 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. हालांकि, वीडियो की सच्चाई कुछ भी हो लेकिन अधिकांश यूजर्स को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
aajtak.in