कम होगी भूख और घटेगा वजन? वैज्ञानिकों ने बनाई स्मार्ट पिल, ऐसे करेगी काम

हाल में वैज्ञानिकों ने एक स्मार्ट पिल Vibrating Ingestible BioElectronic Stimulator- VIBES तैयार किया है. इसे वेट लॉस तकनीक का भविष्य कहा जा रहा है. दावे के अनुसार ये पिल भूख को कम करती है और वजन को घटाती है.

Advertisement
Vibrating Ingestible BioElectronic Stimulator- VIBES Vibrating Ingestible BioElectronic Stimulator- VIBES

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

दुनियाभर के वैज्ञानिक रोज एक से एक तकनीकों की खोज कर रहे हैं. लेकिन ताजा खोज तो कई परेशानियों का हल मालूम पड़ती है. साइंस जर्नल में पब्लिश एक आर्टिकल में एक स्मार्ट पिल Vibrating Ingestible BioElectronic Stimulator- VIBES के बारे में बताया गया है. इसे वेट लॉस तकनीक का भविष्य कहा जा रहा है. दरअसल दावे के अनुसार ये पिल भूख को कम करती है.

Advertisement

40 प्रतिशत कम भूख?

हालांकि, अभी तक इसका ह्यूमन टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन सूअरों पर परीक्षण से बहुत आशाजनक परिणाम मिले हैं.टेस्टिंग में लगभग 30 मिनट की VIBES एक्टिविटी के बाद, सूअरों ने अगले आधे घंटे में लगभग 40 प्रतिशत कम खाना खाया.जाहिर तौर पर, ये पिल पेट में खिंचाव रिसेप्टर्स को सक्रिय करके, भोजन की उपस्थिति का स्टीमुलेट करके काम करता है.यह बदले में हाइपोथैलेमस को हार्मोन के स्तर को बढ़ाने का सिग्नल देता है जो हमें पेट भरा हुआ महसूस कराता है. ये सब कुछ ह्यूमन टेस्ट की सफलता के बाद ही मायने रखता है.

खाने से 20 से 30 मिनट पहले खानी होगी पिल

ओडिटी सेंट्रल की खबर के अनुसार, VIBES बनाने वाली टीम ने स्मार्ट गोली के यूसेज के बारे में लिखा है, 'हम समझते हैं कि वाइब्स गोली को खाने से 20 से 30 मिनट पहले खाली पेट खाया जाए ताकि भोजन के शुरू में पेट थोड़ा भरा महसूस होने लगे.

Advertisement

दिमाग और पेट के कनैक्शन की कंट्रोलिंग
 
कथित तौर पर VIBES गोली के बारे में एमआईटी की पूर्व स्नातक छात्रा और पोस्टडॉक श्रिया श्रीनिवासन ने सोचा था, जो वर्तमान में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में बायोइंजीनियरिंग की सहायक प्रोफेसर हैं.मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रहने के दौरान, उन्हें वाइब्रेशन के माध्यम से पेट की लाइन बनाने वाले मैकेनोरिसेप्टर्स को आर्टीफीशियली  खींचकर दिमाग और पेट के बीच कनैक्शन को कंट्रोल करने का विचार आया.

Photo: Shriya Srinivasan et. al.

श्रीनिवासन ने एमआईटी न्यूज को बताया, 'मुझे लगा कि शायद हम पेट में खिंचाव रिसेप्टर्स को वाइब्रेशन के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं और उन्हें यह एहसास करा सकते हैं कि पूरा पेट भर गया है, जिससे तनाव की एक भ्रामक भावना पैदा हो सकती है जो हार्मोन और खाने के पैटर्न को कंट्रोल कर सकती है.'

काम करने के बाद पेट से बाहर कैसे आएगी गोली?

एक विटामिन की गोली के आकार के बराबर ये वाइब्रेटिंग स्टीमुलेटर एक बंद बैटरी द्वारा चलता है और या तो गोली के चारों ओर एक झिल्ली को भंग करने वाले गैस्ट्रिक तरल पदार्थ द्वारा या एक सम्मिलित टाइमर द्वारा सक्रिय होता है.प्रक्रिया पूरी होने पर गोली अन्य खाने की तरह मल के साथ शरीर से बाहर निकल जाती है.अच्छी खबर यह है कि इसकी कीमत सेंट से 1 डॉलर(84 रुपये)  के बीच होने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement