बच्चे के बर्थडे केक पर हिंसा और आतंकवाद के निशां! फोटो सामने आई तो मचा बवाल

हाल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक माता पिता ने अपने 4 साल के बच्चे के जन्मदिन पर ऐसा केक बनवाया कि बवाल मच गया. हिंसा और आतंकी संगठन हमास की थीम पर बेस्ड था. 

Advertisement
फोटो- instagram@Rufus0421 फोटो- instagram@Rufus0421

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

आमतौर पर जब बच्चों का बर्थडे होता है तो परिवार प्यारा केक बनवाते हैं जो खासकर उनकी पसंद का होता है. कभी ये कार्टून थीम को होता है तो कभी किसी सुपरमैन जैसे कैरेक्टर पर बेस्ड होता है. लेकिन क्या कोई अपने बच्चे के जन्मदिन पर हिंसा और आतंकवाद से जुड़ा केक बनवाएगा? नहीं न. लेकिन हाल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ऐसी ही एक माता पिता ने कुछ ऐसा ही किया जिसके बाद बवाल मच गया.  

Advertisement

बच्चे के बर्थडे पर इस तरह का केक बनाया गया जो हिंसा और आतंकी संगठन हमास की थीम पर बेस्ड था. 

केक में फ़िलिस्तीनी झंडों से घिरे एक आतंकी को दिखाया गया है, जिससे इंटरनेट पर कई लोग नाराज़ हो गए हैं. केक को सिडनी की एक बेकरी ने डिजाइन किया था, जिसने गर्व से इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. लेकिन इस पोस्ट पर बवाल इतना बढ़ा कि  बेकरी को इसे डिलीट करना पड़ा. News.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

मंगलवार को, ओवेन बेकरी बाय फूफू ने एक छोटे बच्चे की तस्वीरें साझा कीं, जो अपनी उंगली ऊपर उठाए हुए था. वो एक बड़े केक के बगल में खड़ा था,जिसपर फिलिस्तीनी झंडा और हमास के प्रवक्ता अबू उबैदा की फोटो थी. बच्चे ने केक पर दिख रहे व्यक्ति जैसे ही कपड़े और  सिर पर स्कार्फ पहना हुआ था. इसके अलावा, कुछ कप केक पर फ़िलिस्तीनी झंडे के साथ हमास अधिकारी की तस्वीर भी दिखाई दी.

Advertisement

एक ओर कुछ लोगों ने केक के लिए बेकरी की तारीफ की और लड़के को 'चैंपियन' तक कहा. वहीं कई लोगों ने बेकरी और बच्चे के परिवार को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई यहूदी समूह के सीईओ रॉबर्ट ग्रेगरी ने डेली टेलीग्राफ को बताया, 'एक बच्चे को आतंकवादी के रूप में तैयार करना, जिसमें हमास का हेडबैंड भी शामिल है, निंदनीय है और बाल शोषण का एक रूप है.' वहीं ऑस्ट्रेलियाई राजनेता क्रिस मिन्न्स ने कहा कि तस्वीरें 'भयानक' थीं. उन्होंने कहा, 'बच्चों की पार्टियां प्यारी और मनोरंजक होनी चाहिए, नफरत से भरी नहीं.'
 
ऑस्ट्रेलिया सरकार के विदेश मामलों और व्यापार विभाग के अनुसार, देश ने हमास को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है. पिछले साल फ़िलिस्तीन में युद्ध के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों के दौरान हुई यहूदी विरोधी घटनाओं के बाद से ऑस्ट्रेलिया में इसका समर्थन करना गैरकानूनी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement