अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में पहली बार खिला फूल

एस्टर-कली के एक फूल की फोटो ट्वीट करते हुए केली ने लिखा, 'अंतरिक्ष में पहला फूल खिल गया है!'

Advertisement
अंतरिक्ष में खिला पहला फूल अंतरिक्ष में खिला पहला फूल

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में पहली बार एक फूल खिला है. नासा के अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. वैज्ञानिक काफी दिनों से इस पर काम कर रहे थे और इन्हें अब सफलता मिल गई है. गौरतलब है कि इस स्टेशन पर पहले गोभी भी उगाई जा चुकी है.

स्कॉट केली ने ट्वीट कर दी जानकारी
एस्टर-कली के एक फूल की फोटो ट्वीट करते हुए केली ने लिखा, 'अंतरिक्ष में पहला फूल खिल गया है!'

Advertisement
केली ने एक और ट्वीट किया, 'हाँ, ब्रह्मांड में जीवन के अन्य रूप भी मौजूद हैं.'

पहले गोभी और अब फूल
गौरतलब है कि आजकल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में सब्जियों और अन्य पौधों को उगाने का प्रयोग किया जा रहा है. बीते साल ही वहां सफलतापूर्वक गोभी उगाई गई थी. उगाने के बाद इस गोभी को वहीं पर फ्रीज कर दिया गया था. वैज्ञानिक परीक्षण में यह बात साफ होने पर कि, यह गोभी सेहत के लिए हानिकारक नहीं है, नासा ने अंतरिक्ष में ऐसे अन्य प्रयोग करने की अनुमति दे दी थी. स्पेस स्टेशन के निवासियों ने 10 अगस्त 2015 को पहली बार अंतरिक्ष में उगाई गई सब्जियों का जायका लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement