जब झूले में आई खराबी, आसमान में फंस गए लोग, अटकी रही सांसें!

झूले का आनंद ले रहे 7 लोगों की जान आफत में आ गई. ये लोग तो 40 फीट की ऊंचाई पर फंस गए थे. इन्हें बचाने के लिए फायर फाइटर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

Advertisement
झूले में फंसे थे कुल 7 लोग (Credit- kirkwood fire rescue/facebook) झूले में फंसे थे कुल 7 लोग (Credit- kirkwood fire rescue/facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • फंड इकट्ठा करने के लिए हो रहा था इवेंट
  • झूले में खराबी की वजह से फंसे 7 लोग

एक उत्सव के दौरान लोग झूले का आनंद उठा रहे थे. तभी झूले में खराबी आ गई. झूला आसमान में ही रुक गया और लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर कुछ लोग फंस गए. इसके बाद आनन-फानन में फायर फाइटर्स को बुलाया गया. 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद झूले में फंसे सभी 7 लोगों को निकाला जा सका.

मामला अमेरिका का है. किर्कवुड के डाउनटॉउन जिले में एक कार्निवल राइड के फंसे होने के खबर मिली. जिसके बाद रात के 10 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.

Advertisement

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्निवल एक विकेंड इवेंट का हिस्सा था. इसका नाम सेंट पीटरफेस्ट था. इस इवेंट को लोकल सेंट पीटर कैथोलिक चर्च के लिए फंड इकट्ठा कराने के लिए करवाया गया था.

रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों ने बताया कि जमीन से 40 फीट ऊपर एक कार में 3 राइडर फंसे हुए थे. वहीं एक दूसरे कार में 4 लोग फंसे थे, यह झूले के निचले हिस्से में था और जमीन से कुछ ही फीट ऊपर था.

रेस्क्यू अधिकारियों ने बताया कि फायर फाइटर्स ने झूले में फंसे सभी लोगों को रस्सी, टेक्निकल सिस्टम और एक एरियल सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला. यह ऑपरेशन लगभग 30 मिनट तक चला और इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ.

चर्च के अधिकारियों ने कहा कि झूला का एक हिस्सा टूट गया था. इसकी वजह से झूले ने काम करना बंद कर दिया होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement