पटना में Allu Arjun के फैंस ने की हदें पार, लोग बोले- बिहार इज नॉट फॉर बिगिनर्स

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा- द रूल' का ट्रेलर कल पटना के गांधी मैदान में एक बड़े लाइव इवेंट के जरिए रिलीज किया गया. इस खास मौके पर फिल्म के सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने शिरकत की. फैंस की दीवानगी का आलम ये था कि गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement
Allu Arjun की झलक पाने के लिए फैंस ने तोड़ी सारी हदें( Image Credit-Social Media) Allu Arjun की झलक पाने के लिए फैंस ने तोड़ी सारी हदें( Image Credit-Social Media)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा- द रूल' का ट्रेलर कल पटना के गांधी मैदान में एक बड़े लाइव इवेंट के जरिए रिलीज किया गया. इस खास मौके पर फिल्म के सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने शिरकत की. फैंस की दीवानगी का आलम ये था कि गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement

फैंस ने अपने चहेते सितारों को देखने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. हालत ये थे अफरा-तफरी और भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. सोशल मीडिया पर भी इसके कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

पटना के गांधी मैदान से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया. फैंस के जुनून का आलम यह था कि लोग मैदान में लगाए गए स्ट्रक्चर्स और बैरिकेड्स पर चढ़ गए. हालत  को संभालने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ा.

देखें वीडियो

आलम यह था कि फैंस अपने फेवरेट एक्टर अल्लू अर्जुन के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी मौके पर तैनात थी.

हालांकि, अल्लू अर्जुन के स्टेज पर समय से न आने के कारण कुछ लोग नाराज हो गए और गांधी मैदान में चप्पल फेंकने लगे. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा

Advertisement

देखें वीडियो.

 

बिहार इज नॉट फॉर बिगिनर्स

पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' के ट्रेलर लॉन्च पर उमड़ी भीड़ ने सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोरीं. फैंस के जुनून पर लोग जमकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये भीड़ 'पुष्पा 2' की लोकप्रियता नहीं, बल्कि बेरोजगारी की हकीकत दिखाती है.'वहीं, किसी ने मजाक में लिखा, 'ये बिहार है, और बिहार इज नॉट फॉर बिगिनर्स!'. कुछ ने फैंस की दीवानगी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'लोग सिर्फ एक इंसान को देखने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. काश, लोग थोड़ा संजीदा होते.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2'  5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी और इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी के अलावा कन्नड़, मलयालम और बंगाली जैसी भाषाओं में भी पेश किया जाएगा.अल्लू अर्जुन और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और दमदार एक्शन सीक्वेंस ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement