'पति को दी है छूट, वह चाहे जितनी महिलाओं को प्यार करे': फेमस मॉडल

24 लाख से ज्‍यादा इंस्‍टाग्राम फॉलोअर वाली मॉडल मोनिका हुल्‍ड कहती हैं कि अगर आपको अच्छा पति चाहिए और अच्छी पत्नी बनना है तो आपको खुद के ऊपर काफी काम करना होगा.

Advertisement
Monica Huldt/ Instagram Monica Huldt/ Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • मॉडल हैं इंस्‍टाग्राम पर काफी पॉपुलर
  • 37 साल की मॉडल अमेरिका के एरिजोना की रहने वाली

इंस्टाग्राम की एक फेमस मॉडल ने कहा है कि उसने अपने पति को छूट दी है कि वह कितनी भी अन्य महिलाओं संग इन्टिमेट हो सकता है. मॉडल का कहना है कि पति को खुश देखकर उन्हें काफी अच्छा लगता है. मोनिका हुल्ड नाम की मॉडल के इंस्टाग्राम पर 24 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 37 साल की मॉडल अमेरिका के एरिजोना की रहने वाली है. 

Advertisement

मोनिका के पति जॉन की उम्र 39 साल है. वैलेंटाइन डे पर भी मोनिका ने पति को खास सरप्राइज दिया और उसे पूरे दिन पैम्पर किया. मोनिका ने कहा कि वैलेंटाइन डे के बाद वह पूरे हफ्ते पति के लिए कुछ खास करने वाली हैं. 

पति भी नहीं देता शिकायत का मौका
मोनिका सिर्फ अपनी जिंदगी के बारे में ऐसे दावे नहीं करती बल्कि अन्य महिलाओं को भी ऐसा करने की सलाह देती हैं. मोनिका कहती हैं कि काफी महिलाएं अपने पति को नेगलेक्ट करती हैं और पति की जरूरत पर ध्यान नहीं देतीं. 

मॉडल कहती हैं कि कई महिलाएं सिर्फ यह चाहती हैं कि पति उनका केयर करे. मोनिका खुद को गिवर बताती हैं और कहती हैं कि उनका पति उनकी खुशी के लिए काफी कुछ करता है और उन्हें शिकायत का मौका नहीं देता. 

Advertisement

'खुद से प्यार करना सीखें'
मोनिका कहती हैं कि अगर आपको अच्छा पति चाहिए और अच्छी पत्नी भी बनना है तो आपको खुद के ऊपर काफी काम करना होगा. आपको इन चीजों की अच्छे से समझ होनी चाहिए कि आपको रिलेशनशिप में क्या चाहिए और क्या नहीं. इन सबसे ऊपर आपको खुद से भी प्यार करना होगा और कॉन्फिडेंट होना होगा. मॉडल का कहना है कि अगर आप खुद से प्यार करना नहीं सीख पाए हैं तो आप रिलेशनशिप में खुश नहीं रह सकते.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement