क्या F16 बनाने वाली कंपनी भारत पर करेगी मुकदमा, फेक ट्वीट वायरल

पाकिस्तानी अफसर का एक ट्वीट वायरल हो गया था. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के F16 विमान के भारत में अटैक करने की कोशिश के दौरान मार गिराने की बात कही थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल होने के बाद अमेरिकी कंपनी ने सफाई दी है कि उन्होंने F16 फाइटर जेट को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे पहले पाकिस्तान के एक नौकरशाह ने ट्वीट किया था- 'F 16 बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन भारत के दावे के खिलाफ मुकदमा करने जा रही है. कंपनी ने इस बात पर दुख जताया है कि कैसे भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी F16 को गिराने का गलत दावा किया गया है.'

Advertisement

दन्यल गिलानी नाम के पाकिस्तानी अफसर का यह ट्वीट वायरल हो गया था. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के F16 विमान के भारत में अटैक करने की कोशिश के दौरान मार गिराने की बात कही थी. हालांकि, पाकिस्तान ने आधिकारिक रूप से इससे इनकार किया था कि उसके विमान को मार गिराया गया है.

वहीं, ट्वीट वायरल होने के बाद Lockheed Martin India ने ट्वीट करके कहा कि कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. बाद में पाकिस्तानी अफसर ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया. अफसर ने कहा- 'शुक्रिया @LMIndiaNews. मैं मानता हूं कि गलत तरीके से आपके बयान को पेश किया गया. मैंने एक वेबसाइट से लिया था. हालांकि, भारत सरकार ने F16 गिराने के दावे को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया.'

F16 को लेकर जानकारी हासिल कर रहा US

Advertisement

उधर, पाकिस्तान द्वारा अमेरिकी फाइटर विमान F 16 के संभावित दुरुपयोग को लेकर अमेरिका अधिक जानकारी हासिल कर रहा है. पीटीआई के मुताबिक, अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट इस बात को लेकर अधिक जानकारी हासिल कर रहा है कि क्या पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F16 विमान की खरीद के वक्त किए गए समझौते का उल्लंघन किया.

अमेरिका अपने हथियारों की बिक्री के बाद उसके दुरुपयोग को लेकर गंभीरता से जांच करता है. सार्वजनिक दस्तावेजों से इस बात की पुष्टि होती है कि अमेरिका ने F 16 के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान पर अब तक करीब एक दर्जन प्रतिबंध लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement