अक्सर लोग मानते हैं कि शेर ताकतवर होते हैं और गेंडे पर भारी पड़ सकते हैं. खासकर जब तीन शेर एक अकेले गेंडे का सामना करें, तो जीत शेरों की ही मानी जाती है.
लेकिन सच्चाई इससे उलट हो सकती है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के सानबोना वाइल्डलाइफ रिजर्व में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जहां एक गेंडा तीन शेरों के सामने न केवल खड़ा रहा, बल्कि अपनी ताकत से उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.
ये मामला दक्षिण अफ्रीका के सानबोना वाइल्डलाइफ रिजर्व का था. जहां कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. एक विशाल गैंडे ने तीन शेरों का सामना करते हुए अपनी ताकत दिखाई. सफारी गाइड जॉर्डन डेविडसन ने इस रोमांचक पल को कैमरे में कैद किया. इसे लेटेस्ट साइटिंग्स पर शेयर किया, जहां यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
घटना की शुरुआत में तीन शेर धूप में आराम कर रहे थे, जबकि पास में एक गैंडा घास चर रहा था. लेकिन जैसे ही गैंडा थोड़ा और करीब आया, माहौल आमने-सामने की टकराव की ओर बढ़ गया.
देखें वायरल वीडियो
गैंडे का डिफेंस और शेरों ने चली ये चाल
वीडियो में देखा गया कि गैंडा खतरे को भांपते हुए डिफेंसिव हो गया. एक शेरनी ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन गैंडे की फुर्ती ने उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद शेर ने गैंडे को सीधा चुनौती दी, लेकिन गैंडे ने अपने नुकीले सींग से दो बार हमला किया, जिससे शेर बाल-बाल बच गया.
शेरों ने माना गैंडे की ताकत
आखिरकार, गैंडा झाड़ियों में चला गया, लेकिन शेरों को एहसास हो गया कि उनके सामने एक बेहद ताकतवर प्रतिद्वंद्वी है.डेविडसन ने इस मुठभेड़ को यूट्यूब पर शेयर करते हुए लिखा- अब तक का सबसे दिलचस्प गैंडा-शेर की लड़ाई बताया.
aajtak.in