जानिए, कितने में बिकीं एफिल टॉवर की सीढि़यां...

पेरिस के एफिल टॉवर की सीढि़यां बिक गई हैं. जी हां, आपने सही पढ़ा है, ये सीढि़यां 5 लाख यूरो यानी साढ़े तीन करोड़ रुपए में बिकी हैं. जानिए किसने खरीदी ये सीढि़यां...

Advertisement
एफिल टॉवर एफिल टॉवर

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

एफिल टॉवर का एक टुकड़ा भी किसी को मिल जाए तो वह उसे संभालकर रखेगा. पर इस बार तो बात इसके स्‍टेर्यस यानी सीढि़यों के एक सेट की थी. इसे बेचा जाना था. बस फिर क्‍या था, लोगों ने इसे मुंहमागे दाम पर खरीदने की हर कोशिश शुरू कर दी.

पूरी दुनिया से लोग इन स्‍टेयर्स को खरीदने पहुंच गए. पेरिस में इसकी नीलामी रखी गई और ये सीढि़यां रिकॉर्ड 5 लाख यूरो यानी साढ़े तीन करोड़ रुपए से अधिक के दाम में बिकीं.

Advertisement

गौरतलब है कि लोहे से बनी ये घुमावदार सीढि़यां 14 स्‍टेयर्स की हैं. इसे एफिल टॉवर के दूसरे से तीसरे तल के बीच आने-जाने के लिए लगाया गया था.

पेरि‍स के एफिल टॉवर पर लॉन्च होगा रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर

ऑक्‍शन हाउस Artcurial ने यह नीलामी की. उन्‍होंने नीलामी के बाद कहा, 'आपको जानकर हैरानी होगी कि एशिया के एक ग्राहक ने फोन पर बोली लगाकर इसे खरीदा है.'

जब एफिल टावर के ऊपर हुआ डिजाइनर शिल्पा रेड्डी का फैशन शो

बता दें कि ये सीढि़यां साल 1889 की हैं. इन्‍हें फ्रेंच इंजीनियर गुस्‍तावे एफिल ने बनाया था. इन्‍हें पेरिस यूनिवर्सल एग्जिबिशन में भी प्रदर्शित किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement