दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर का फेयरवेल मैसेज वायरल, लोग बोले-'आपने तो मुझे भी रुला दिया मैम'

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर द्वारा सेमेस्टर खत्म होने पर छात्रों को भेजा गया भावुक फेयरवेल मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने छात्रों से जुड़ाव, उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं और उन्हें छोड़ने की भावनात्मक पीड़ा शेयर की, जिसे पढ़कर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो गए.

Advertisement
विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर द्वारा सेमेस्टर के अंत में छात्रों को लिखा गया भावुक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ( Photo: Pixabay) विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर द्वारा सेमेस्टर के अंत में छात्रों को लिखा गया भावुक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ( Photo: Pixabay)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

सेमेस्टर खत्म होने पर दिल्ली विश्वविद्यालय की एक प्रोफेसर का छात्रों के लिए लिखा गया फेयरवेल मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस संदेश ने न सिर्फ छात्रों बल्कि आम लोगों को भी भावुक कर दिया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ी मल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. कविता के. ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने हर सेमेस्टर के लास्ट में छात्रों से विदा लेने के अनुभव को शब्दों में बयां किया.

Advertisement

‘हर सेमेस्टर की विदाई आसान नहीं होती’
डॉ. कविता ने लिखा कि हर बार छात्रों को विदा करना आसान नहीं होता. उन्होंने बताया कि पहले वार्षिक सिस्टम में शिक्षकों को छात्रों के साथ ज्यादा समय मिलता था, जिससे एक गहरा रिश्ता बन पाता था. लेकिन सेमेस्टर सिस्टम में समय बहुत जल्दी निकल जाता है. पढ़ाई तो होती है, लेकिन छात्रों को सही मार्गदर्शन देने के लिए समय हमेशा कम पड़ जाता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक हर बैच को याद रखते हैं और छात्रों के आगे बढ़ने, आत्मविश्वासी बनने और सफल होने की कामना करते हैं.

छात्रों को भेजा गया खास फेयरवेल मैसेज
अपनी पोस्ट के साथ डॉ. कविता ने एक फेयरवेल मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जो उन्होंने परीक्षा के बाद छात्रों को भेजा था. इसमें उन्होंने छात्रों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि उन्हें भरोसा है कि सभी को अच्छे अंक मिलेंगे, क्योंकि सेमेस्टर के दौरान सभी ने मिलकर मेहनत की थी. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले सेमेस्टर में वह कोई सामान्य वैकल्पिक विषय नहीं पढ़ाएंगी, इसलिए यह संदेश उनके लिए और भी खास था. उन्होंने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जहां भी जाएं, सफल रहें और खुश रहें.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाएं
डॉ. कविता की इस पोस्ट पर लोगों ने भावुक प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा- आपने तो मुझे भी रुला दिया मैम. दूसरे ने कहा- यह संदेश दिल को छू लेने वाला है. वहीं एक और यूजर ने इसे बहुत कीमती और अनमोल बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement