केन में बंदकर भेजा गया किंग कोबरा, स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश

किंग कोबरा काफी जहरीला होता है और ज्यादातर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में ही पाया जाता है.

Advertisement
स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

अमेरिका में एक ऐसे स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है जो किंग कोबरा को चिप्स के केन में बंदकर सप्लाई करता था. कस्टम एजेंट ने जब एक पैकेट की तलाशी ली तो तीन जिंदा कोबरा उन्हें केन में मिले. जिस शख्स को इसकी डिलिवरी लेना था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

किंग कोबरा काफी जहरीला होता है और ज्यादातर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में ही पाया जाता है. दिलचस्प बात ये है कि कई लोग कोबरा को पालतू जानवर के तौर पर भी रखना पसंद करते हैं.

Advertisement

34 साल के रोडरिगो फ्रैंको को कोबरा की स्मगलिंग के लिए गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन कोबरा को भी ऐसे लोगों के घर पहुंचाना था जो इसे पालतू बनाकर रखते.

पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स के घर पर जब छापा मारा तो उन्हें कई और जीव मिले जिन्हें प्रोटेक्टेड स्पेसीज की श्रेणी में रखा जा चुका है. इन जीवों को हॉन्ग कॉन्ग से मंगाया गया था. कोबरा की लंबाई करीब 2-2 फीट थी. पूछताछ में शख्स ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वह कई कोबरा की डिलिवरी ली थी. लेकिन कई कोबरा की मौत रास्ते में ही हो गई थी. अगर शख्स को दोषी ठहराया जाता है तो उसे करीब 20 साल की सजा हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement