अमेरिका में एक ऐसे स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है जो किंग कोबरा को चिप्स के केन में बंदकर सप्लाई करता था. कस्टम एजेंट ने जब एक पैकेट की तलाशी ली तो तीन जिंदा कोबरा उन्हें केन में मिले. जिस शख्स को इसकी डिलिवरी लेना था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
किंग कोबरा काफी जहरीला होता है और ज्यादातर भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में ही पाया जाता है. दिलचस्प बात ये है कि कई लोग कोबरा को पालतू जानवर के तौर पर भी रखना पसंद करते हैं.
34 साल के रोडरिगो फ्रैंको को कोबरा की स्मगलिंग के लिए गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन कोबरा को भी ऐसे लोगों के घर पहुंचाना था जो इसे पालतू बनाकर रखते.
पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स के घर पर जब छापा मारा तो उन्हें कई और जीव मिले जिन्हें प्रोटेक्टेड स्पेसीज की श्रेणी में रखा जा चुका है. इन जीवों को हॉन्ग कॉन्ग से मंगाया गया था. कोबरा की लंबाई करीब 2-2 फीट थी. पूछताछ में शख्स ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वह कई कोबरा की डिलिवरी ली थी. लेकिन कई कोबरा की मौत रास्ते में ही हो गई थी. अगर शख्स को दोषी ठहराया जाता है तो उसे करीब 20 साल की सजा हो सकती है.
अभिषेक आनंद