बच्चे कोई शैतानी या गलती करें तो मां बाप डांटते फटकारते हैं या छोटी मोटी सजा भी दे देते हैं. हालांकि, शायद छोटे बच्चों को प्यार से समाझाया जाना सबसे अच्छा तरीका होता है. लेकिन हाल में एक महिला अपनी 6 साल की बच्ची को उसकी गलती के लिए सबक ही सिखाने लगी. उसने अपनी ही बच्ची के साथ जो किया वह हैरान करने वाला था.
मामला बीते 14 जुलाई को, उत्तरी ताइवान के सिंचू शहर का है. दरअसल, बच्ची ने गलती से अपने जूते खो दिए थे. इसपर उसकी मां ने उसे जमकर डांटा. वह इतने पर नहीं थमी बल्कि वह तो बच्ची को सजा देने पर आ गई. वह तपती दोपहरी में बच्ची को कंक्रीक की सड़क पर नंगे पांव ही लेकर चल पड़ी.
TVBS न्यूज के मुताबिक, उस दिन तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जबकि जमीन का तापमान इससे भी 20 डिग्री अधिक था. बच्ची सड़क पर चलते हुए चिल्ला रही थी- 'मां, यह बहुत गर्म है, पांव जल रहे हैं. मुझे दर्द हो रहा है.' लेकिन मां को उसपर जरा भी दया नहीं आई और वह उसे खींचकर ले जाती दिखी. आसपास सड़क पर चल रहे लोग हैरान थे कि बच्ची की मां उसपर क्या जुल्म कर रही है.
एक राहगीर इस घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और महिला को रोकने की कोशिश भी की. उसने महिला से कहा- 'ये क्रूरता है. आप जो बच्ची के साथ कर रही हैं, वह शोषण है'. इसपर महिला ने चिल्लाते हुए कहा- 'चलो यहां से, जाओ पुलिस को बुलाना है तो बुला लो.'
शख्स ने बच्ची के लिए अपनी तरफ से जूते खरीद देने का प्रस्ताव भी रखा लेकिन उसकी मां ने साफ इनकार कर दिया. राहगीर से रिपोर्ट मिलने के बाद, स्थानीय प्रशासन ने जांच के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं को महिला के घर भेजा. उन्होंने लड़की के पैरों पर छाले और जलन देखी और उसे अस्पताल ले गए.
यूनाइटेड डेली न्यूज ने बताया कि मां एक सिंगल पेरेंट है और उसके पास कोई परमानेंट नौकरी भी नहीं है. वह अपनी बेटी के साथ किराए के फ्लैट में रहती है. पुलिस ने कहा कि वे परिवार पर नजर बनाए रखेंगे. इस घटना के बारे में जानकर लोग सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं. एक ने कहा- मुझे उम्मीद है कि सामाजिक संगठन इस छोटी लड़की की रक्षा करे. इसकी मां को शिक्षा की जरूरत है.एक अन्य ने कहा- इस बिलकुल नहीं पता कि बच्ची को प्यार कैसे करना है.
यह पहली बार नहीं है जब किसी माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को सजा के नाम पर उनका शोषण किया है. हाल में एक चीनी शख्स ने अपने 3 साल की बच्ची को ज्यादा टीवी देखने की सजा दी. उसने उसे एक कटोरा थमाकर कहा- इसे आंसुओं से भरकर लाओ. ऐसा करने की कोशिश करते हुए बच्ची का दर्दनाक वीडियो भी वायरल हुआ था.
aajtak.in