त्योहारों का सीजन आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, और खासकर दिवाली और छठ के मौके पर प्रवासी लोग अपने घर जाने के लिए जैसे किसी जंग में उतरते हैं. ट्रेन में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है, सीट मिलना तो मानो असंभव सा होता है.
लेकिन इस भीड़भाड़ के बीच कई ऐसे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जहां लोग किसी न किसी तरीके से सीट पाने का जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें लोग सीट न मिलने पर अपने अनोखे और मजेदार तरीके अपनाते नजर आते हैं.
चलिए देखते हैं कुछ ऐसे ही वायरल वीडियो, जहां यात्री भीड़ के बावजूद अपने लिए जगह बना ही लेते हैं.
इस वीडियो में एक शख्स को भीड़ से भरी ट्रेन के डिब्बे में अपने लिए जगह बनाते हुए देखा जा सकता है. वह व्यक्ति एक कपड़े को दोनों सिरों से बांधकर पालने की तरह झूला तैयार कर लेता है और इसी में आराम से बैठकर अपनी सीट का जुगाड़ कर लेता है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस वीडियो में एक यात्री को ट्रेन के बाथरूम के अंदर खड़े होकर यात्रा करते हुए देखा जा सकता है. ट्रेन के बाथरूम में कम से कम पांच लोग खड़े दिखाई देते हैं, जो सफर की भीषण भीड़ और सीट न मिलने की समस्या को बयां करता है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह यात्री ट्रेन में सीट पाने के लिए खिड़की का रास्ता अपनाते हैं.
फेस्टिवल सीजन में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकिचाते.
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन में सीट पाने के लिए चारपाई तक बुनता नजर आ रहा है.
बता दें, बिहार में छठ पर्व के चलते नियमित ट्रेनों के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों में भी टिकटें उपलब्ध नहीं हैं. लोग ट्रेन के शौचालय से लेकर फर्श तक पर बैठकर सफर करने को मजबूर हैं.
aajtak.in