बीते काफी समय से DMRC(डीमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता.इसके अलावा कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. लेकिन ताजा मामला थोड़ा ज्यादा ही अजीब है.
' इज्जत कर ले लोग देख रहे हैं'
इसमें मेट्रो में खड़े एक कपल की किसी बात को लेकर बहस हो गई है.लड़की हाथ में लिया थैला उसे मारती है. लड़का कहता है- हाथ कम उठा ले पब्लिक प्लेस है ये. फिर वह आगे जाती है तो लड़का कहता है- निकल यहां से... तो लड़की वापस आकर फिर उसे थप्पड़ मारती है और कहती है- इज्जत कर ले लोग देख रहे हैं. इसके बाद लड़का भी उसे थप्पड़ मारता है. फिर लड़की कहती है- देख मैं मम्मी को बताऊंगी, तेरे जैसा लड़का किसी को भी न मिले- मेरी जिंदगी में मत आइयो, निकल जा यहां से. लड़की उसे लगातार मारती जाती है.
'जेंडर इक्वेलिटी की बात क्यों नहीं हो रही'
मेट्रो में ही बैठे किसी शख्स ने ये वीडियो बना लिया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं .कई कह रहा है कि ये तो भाई बहन की तरह लड़ रहे हैं. कोई और कह रहा है कि अब जेंडर इक्वेलिटी की बात क्यों नहीं हो रही जो एक लड़की लड़के पर हाथ उठा रही है. हालांकि,ये वीडियो कब का है ये तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इन दिनों से वायरल हो रहा है.
इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में झगडे़ के कई वीडियो सामने आए हैं. अमूमन ये झगड़े सीट को लेकर होते हैं. इसके अलावा मेट्रो रील्स बनाए जाने को लेकर भी चर्चा में रहती है. लोग मेट्रो के भीतर डांस करते हैं और रील्स बनाते हैं. जिससे अक्सर बाकी यात्रियों को दिक्कत का सामना करते देखा जा सकता है.
जूते से नहीं बेल्ट ले मारो
बीते दिनों भी मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दो महिलाओं के बीच सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद एक महिला दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाने लगी और अपशब्द कहने लगी. इस दौरान अपशब्द बोल रही महिला की बातें सुनकर दूसरी महिला को भी गुस्सा आ जाता है. वह कहती है कि मैं जूते से मारूंगी. इसके जवाब में महिला ने कहा, ‘जूते से नहीं, बेल्ट से मारो, गोली मारो. जूते का जमाना गया, गोली का जमाना है, किस जमाने में जी रही हो.’
Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
aajtak.in