फ्लाइट में चिपककर लेटा Couple, वायरल हुईं Photos तो ट्विटर पर ज्ञान देने लगे लोग

एक फ्लाइट के भीतर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें एक कपल सीट पर चिपककर ऐसे लेटा है जैसे ये उनका बेडरूम हो. कपल की तस्वीर एक यात्री ने क्लिक करके सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement
फोटो- twitter@babyibeenajoint फोटो- twitter@babyibeenajoint

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

आजकल लोग पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह की शर्मनाक या अश्लील हरकत करने में संकोच नहीं करते. कई बार ये कुछ ऐसा होता है कि सामने बैठे लोगों को नजरें झुकानी पड़ें. ट्रेनों से इस तरह की खबरें आती रही हैं. हालांकि ताजा मामला एक फ्लाइट के भीतर का है. इसमें एक कपल तीन सीटों पर चिपककर ऐसे लेटा है जैसे ये उनका बेडरूम हो.

Advertisement

मामला तब सामने आया जब फ्लाइट में बैठे एक सहयात्री ने कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. ट्विटर पर  @babyibeenajoint नाम की आईडी से शेयर की गई तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- '4 घंटे की फिलाइट में मुझे ये क्या देखना पड़ा. यकीन नहीं होता.'

शख्स के पोस्ट को 2.1 करोड़ लोग देख चुके हैं और इसपर अपनी राय दे रहे हैं. अधिकतर लोगों ने इसे कपल की घटिया हरकत करार दिया. कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में फ्लाइट अटेंडेंट क्यों कुछ नहीं कर रहे? एक यूजर ने लिखा- बहुत लोगों को प्लेन में बच्चे के रोने से दिक्कत होती है, उन लोगों को ऐसी चीजों से दिक्कत नहीं हो रही क्या?

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि फ्लाइट में पहले भी अश्लीलता से लेकर दुर्व्यवहार जैसे मामले सामने आए हैं. बीते फरवरी में ही दार्जिलिंग की रहने वाली 26 साल की एक महिला ने दावा किया था कि फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक सहयात्री ने उसके साथ छेड़छाड़ की.

Advertisement

मामले आरोपी द्वारा गलत तरीके से छूने की बात स्वीकार करने के बावजूद, बागडोगरा में विमान के क्रू मेंबर्स और सीआईएसएफ कर्मियों ने कथित तौर पर पीड़िता को शिकायत दर्ज करने से रोका. हालांकि एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि केबिन क्रू ने स्थिति से निपटने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया.


 (Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement