मगरमच्छ के अंडे उठाने के चक्कर में एक टीवी स्टार की दर्दनाक मौत हो गई. वह हेलीकॉप्टर से 100 फीट नीचे लटक कर अंडों के पास पहुंचना चाह रहे थे. वह उसमें कामयाब भी हो गए. लेकिन फिर एक बड़ा हादसा हो गया.
एयर ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो के मुताबिक आउटबैक रैंगलर टीवी शो के स्टार, क्रिस 'विलो' विल्सन की मौत एक चॉपर हादसे में हुई है. यह घटना ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके वेस्ट अर्नहेम लैंड में हुआ. वह एक चॉपर से लटके हुए थे और तभी वह पेड़ों के बीच फंस गए.
28 फरवरी को हेलीकॉप्टर के मलबे से 130 फीट दूर वह गहरे जख्मों के साथ मिले. वहीं 28 साल के पायलट सेबेस्टियन रॉबिन्सन भी क्रैश में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि, वह जीवित बच गए.
दरअसल, क्रैश के बाद जब रॉबिन्सन रेडियो मैसेज का रिप्लाई नहीं कर रहे थे. तब एक दूसरे हेलीकॉप्टर क्रू ने मलबे को ढूंढ निकाला. माना जा रहा है कि क्रैश के 90 मिनट के बाद उन्हें स्पॉट किया जा सका था.
news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस चॉपर से लटक कर अंडे उठाने में कामयाब हो गए थे. लेकिन क्रैश के बाद अभी तक वह अंडे नहीं मिले हैं.
ट्रांसपोर्ट सेफ्टी के ATSB डायरेक्टर, स्टुअर्ट मैकलियोड ने कहा- शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जमीन से टकराने से पहले ही हेलीकॉप्टर का इंजन बंद हो गया था. उन्होंने बताया कि क्रैश से पहले हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड की पेड़ से कई बार टक्कर हुई थी.
बता दें कि आउटबैक रैंगलर शो में क्रिस के साथ मैट राइट और जोनो ब्राउन भी नजर आते थे. इस टीवी शो चलाने वाले द फोर्डहम कंपनी ने क्रिस को श्रद्धांजलि दी है. कहा- मैट राइट, उनका परिवार और टीम इस दुखद दुर्घटना से सदमे में है. क्रिस की पत्नी डेनिएल और उनके दो छोटे बच्चों, टेड और ऑस्टिन के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है.
aajtak.in