बदहवास चेहरे, बिखरे चप्पल... RCB के जश्न में मची थी भगदड़, तस्वीरें शेयर कर दुख जता रहे लोग

बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुआ एक जश्न पल भर में मातम में बदल गया. घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कई लोगों ने आयोजन की तैयारियों पर सवाल उठाए हैं और ज़िम्मेदारों से जवाब मांगा है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसी घटनाएं किसी की लापरवाही का नतीजा हैं, जिनसे बचा जा सकता था. इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisement
social media users mourn the deaths In Bengaluru Stempade social media users mourn the deaths In Bengaluru Stempade

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

Bengaluru Stempade: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के जश्न से पहले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. जीत के जश्न के बीच इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा है. सभी के मन में सवाल है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन हैं.

Advertisement

हादसे के बाद से ही सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि यह RCB की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई हैं तो वहीं, कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि लोगों को इतनी भीड़ में जाने की जरूरत नहीं, खासकर माता-पिता को इतनी भीड़ में छोटे बच्चों को भेजना एक बड़ा लपारवाही है. देखिए लोग सोशल मीडिया पर क्या कुछ कह रहे हैं.

 


 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement